Agra: आईसीएसई 2013 का रिजल्ट आउट हो गया है. फ्राइडे दोपहर साढ़े तीन बजे जैसे ही रिजल्ट डिक्लेयर हुआ स्टूडेंट के चेहरे खिल गए. ट्वेल्थ में सेंट पीटर्स के स्टूडेंट रोचक गुप्ता ने आगरा में टॉप किया है. वहीं गल्र्स में एंथनीज की वाणी गुप्ता ने टॉप किया. देर शाम को दोनों के घरों पर जश्न जैसा माहौल था. पेरेंट्स ने अपनी खुशी को अपने नजदीक के लोगों के साथ मिठाई बांटकर शेयर किया. वहीं टेंथ के रिजल्ट में भी स्टूडेंट्स ने खूब मार्क हासिल किए.


कोई नहीं किसी से कमरोचक ने एग्जाम में 98.50 लेकर आगरा में टॉप किया पोजीशन हासिल की है। एंथनीज की वाणी गुप्ता ने 98.25 परसेंट माक्र्स लेकर सेकेंड और गल्र्स स्टूडेंट्स में टॉप पोजीशन पर रही। वाणी गुप्ता के साथ ही साथ सेंट पीटर्स के रजी इकबाल 98.25 माक्र्स लेकर सेकेंड पोजीशन पर रहे। 98.25 माक्र्स लेकर अविरल प्रकाश ने भी सेंकेंड पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है। उधर बात अगर हाई स्कूल के रिजल्ट की करें तो सेंट पैट्रिक की कुशाग्री टंडन ने 96.8 परसेंट माक्र्स लेकर टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया। वहीं देवांग अग्रवाल ने 96.6 परसेंट नंबर पा कर सेकेंड पोजीशन बनाई। ये सेंट कॉनरेड के स्टूडेंट हैैं। थर्ड पोजीशन पर सेंट जॉर्जेज की नंदित बंसल रहीं। इन्होंने 96.4 परसेंट माक्र्स प्राप्त कर लिए हैैं। मनाया गया जश्न
रिजल्ट डिक्लेयर हुआ। स्टूडेंट्स को अपनी-अपनी पोजीशन पता लगी। जैसे टॉपर्स को अपना रिजल्ट पता लगा, मारे खुशी के ठिकाना नहीं रहा। उनके फ्रेंड्स बधाई देने लगे। मोबाइल की घंटी घनघनाने लगी। पेरेंट्स के पास भी बधाई देने वाली का तांता लगा रहा। आसपास के लोगों को मुंह मीठा करना का जो सिलसिला स्टार्ट हुआ तो घंटों तक चलता रहा। लेट ईवनिंग तक टॉपर्स के साथ ही सेकेंड और थर्ड पोजीशन कब्जाने वाले स्टूडेंट्स के घरों पर जश्न का माहौल चलता रहा।

Posted By: Inextlive