Bareiilly : इमैजिनेशन के माध्यम से किसी प्रॉŽलम को मजबूती से प्रेजेंट किया जाए तो वह कितनी सशक्त दिखती है. इसकी बानगी मंडे को विंडरमेयर में दिखने को मिली. डायरेक्टर अश्विनी कुमार चक्रे ने प्ले 'रॉकी का इंसाफÓ प्रेजेंट में आम आदमी की सबसे बड़ी समस्या करप्शन को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया. एक्टर्स की परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को हास्य के पुट के साथ कुछ सवाल भी दिए जिनका हल उन्हें स्वयं ही ढ़ूंढना होगा.


करप्शन ने रोकी विकास की राह'रॉकी का इंसाफÓ में देश की एक आम समस्या को बहुत ही मजेदार ढंग से दिखाया गया। कहानी में रोड्स पर डेवलपमेंट के नाम पर बने गड्डों को करप्शन का प्रतीक बताया गया है। वहीं प्ले में एक प्रमुख किरदार 'कुत्ताÓ गरीब को दर्शाता है। सरकारी दावों और हकीकत के बीच झूलते इस प्ले ने दर्शकों को गुदगुदाया भी और सोचने पर मजबूर भी किया। प्ले के दौरान लाइट और प्रॉपर्टी का अद्भुत संयोजन भी देखने को लगा। एक्टर्स ने संवाद अदायगी से भी दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। इस मौके पर डॉ। बृजेश्वर सिंह, डॉ। गरिमा सिंह, शिखा सिंह, नवीन कालरा मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive