पांच बार चैंपियन रह चुके तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फे़डरर यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं.

बिना किसी मुश्किल के और सहज भाव से खेलते हुए स्विट्ज़रलैंड के रोजर फे़डरर ने सीधे सेटों में 6-3,6-2 और 6-2 से इसराईल के डूडी सेला को परास्त किया। लगभग 77 मिनट तक चले दूसरे दौर के इस मुक़ाबले में रोजर फेडरर को एक बार भी अपनी सर्विस पर ब्रेक पॉइंट तक नहीं पहुंचना पड़ा।

जीत के बाद फे़डरर ने कहा, "जब आप अच्छी सर्विस कर रहे होते हैं तो वो हमेशा ही एक बढ़त होती है। हवा के बावजूद मैं लक्ष्य पर गेंदों को हिट कर पा रहा था और इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूँ."
पुरुषों की एकल प्रतियोगिता के तीसरे दौर में फे़डरर का मुकाबला या तो आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच से होगा या फिर मारियन सिलिच से।

टेनिस के इस सीज़न में पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सिर्फ़ एक ही ख़िताब अपने नाम किया है। उधर पुरुष एकल मुकाबलों में एक बड़ा उलटफेर तब हुआ जब सांतवी वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स स्पेन के युआन कार्लोस फ़रेरा से पांच सेटों तक चले कड़े संघर्ष के बाद 7-6 (7-5), 5-7, 6-7 (7-5), 6-4, 6-4 से हार गए।

जबकि महिलाओं के एकल मुक़ाबले में अमरीका की पूर्व यूएस ओपन विजेता सेरीना विलियम्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। लगभग 50 मिनट तक चले मुक़ाबले में सेरीना ने मिशेला क्रयिचेक को 6-0 और 6-1 से परास्त किया।

Posted By: Inextlive