रोहित मिश्रा ने जताई हत्या की आशंका, एमएचआरडी मिनिस्टर समेत अन्य को भेजा पत्र

ALLAHABAD: अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री रोहित मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेस में चौकाने वाली जानकारी देते हुए कहा कि उनके पास कुल 17 ऐसे ऑडियो हैं जिसमें नामी घरों की महिलाओं के साथ वीसी की बातचीत है। रोहित ने केन्द्र सरकार से तत्काल वीसी को उनके पद से हटाने का अनुरोध किया और कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो वो एक-एक करके सभी टेप मीडिया को जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो टेप अभी जारी नहीं किए गए उनमें इविवि की एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर और दो असिस्टेंट प्रोफेसर से बातचीत भी है। रोहित ने मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग करते हुए खुद की हत्या की भी आशंका जताई है।

इविवि के अधिकारी करते हैं सेटिंग

रोहित ने कांफ्रेंस में कहा कि इविवि के एक अधिकारी दिल्ली से लेकर इलाहाबाद तक व्याभिचार की सेटिंग करते हैं। यौन उत्पीड़न की शिकार कल्याणी यूनिवर्सिटी की एक एसोसिएट प्रोफेसर भी उनके सम्पर्क में हैं। प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले वीसी और महिला से हुई बातचीत का अश्लील स्क्रीन शॉट वायरल करने वाले पूर्व छात्रनेता अविनाश दुबे भी मौजूद रहे। रोहित ने एमएचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर को भी पत्र लिखा है। इसकी प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चेयरमैन यूजीसी, मंत्री महिला एवं बाल विकास, सीएम यूपी, राज्यपाल, डीएम इलाहाबाद एवं पुलिस महानिदेशक को भी भेजी है। जिसमें उसने कहा है कि अब तक वीसी पर कोई कार्रवाई न होना दु:खद एवं आश्चर्यजनक है।

Posted By: Inextlive