भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आखिरकार खत्म हो गर्इ। मेजबान भारत ने सीरीज में मेहमान टीम का पूरी तरह से सफाया कर 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। पूरी सीरीज में भारतीय गेंदबाजों आैर बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया।


कानपुर। पिछले एक महीने से चल रहा विंडीज का भारत दौरा खत्म हो गया। रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इस दौरे का आखिरी टी-20 मुकाबला खेला गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता। इसी के साथ रोहित ने साबित कर दिया आखिर वह इस फाॅर्मेट के सबसे सफल कप्तान क्यों हैं। सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्लेबाजी में भी रोहित का कोई जवाब नहीं। इस सीरीज में रोहित ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे।बल्ले से निकले सात छक्के और दस चौके
दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित ने इस टी-20 सीरीज में सिर्फ चौके-छक्के से अर्धशतक लगाया। दरअसल तीन मैचों की इस सीरीज में हिटमैन रोहित के बल्ले से कुल 10 चौके और 7 छक्के निकले। यानी कि रोहित ने कुल 82 रन बिना भागे बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। यही नहीं रोहित ने सीरीज में छक्कों की बरसात कर टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस पारी के बाद रोहित के नाम 96 छक्के दर्ज हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 91 छक्के लगाए थे।सबसे कम गेंदों में सबसे ज्यादा रनआखिरी टी-20 में रोहित भले ही सस्ते में सिमट गए मगर इस सीरीज में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की। तीन मैचों की इस सीरीज में रोहित सबसे कम गेंद खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रोहित ने तीन मैचों में कुल 73 गेंदों का सामना किया जिसमें उनके नाम 121 रन दर्ज हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है जो उन्होंने लखनऊ में लगाया था तब रोहित ने 61 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली थी।जब 21 साल के लिए पूरी क्रिकेट टीम कर दी गई थी बैन, आज के दिन लौटी थी मैदान पर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari