कोलकाता टेस्ट में रोहित शर्मा और आर अश्विन की शानदार पारियों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज़ पर बढ़त बना ली है.


अपना पहला टेस्ट खेल रहे रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया है. आर अश्विन भी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.रोहित शर्मा ने 114 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया है.रोहित शर्मा अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज़ हैं.रोहित शानदार फॉर्म में हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज़ के आखिरी वनडे मैच में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था.सस्ते में आउट सचिनसचिन सिर्फ़ 10 रन बनाकर आउट हो गए.इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी विदाई सिरीज़ के पहले टेस्ट की पहली पारी में गुरुवार को मात्र दस रन बनाकर आउट हो गए.अपना 199वां टेस्ट खेल रहे सचिन को शेन शिलिंगफोर्ड ने पगबाधा किया. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और इस दौरान दो चौके लगाए.


ऑफ़ स्पिनर ने सचिन को 'दूसरा' गेंद से आउट किया. सचिन ने इस गेंद पर रक्षात्मक खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पिछले पैड से जा टकराई.वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की जिस पर इंग्लैंड के अंपायर नाइजेल लॉंग ने सचिन को आउट क़रार दिया. हालांकि टेलीविज़न रिप्ले में ऐसा लग रहा है कि गेंद की ऊंचाई ज्यादा थी.

सचिन को 'दूसरा' खेलने में पहले भी परेशानी रही है. कोलकाता के  ईडन गार्डन में सचिन जब आउट होकर मैदान से बाहर आ रहे थे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया लेकिन मास्टर ब्लास्टर सिर झुकाए चुपचाप ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ गए.दूसरे दिन का खेलभारत ने दूसरे दिन अपनी पारी को बिना किसी नुकसान के खेल 37 रन से आगे शुरू किया.भारतीय पारी की शुरुआत  शिखर धवन और मुरली विजय ने की और सुबह उनके विकेट सबसे पहले गिरे. धवन 23 और विजय 26 रन ही बना सके. ये दोनों विकेट शिलिंगफोर्ड के खाते में गए.चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. वह 17 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल का शिकार बने. उनका विकेट 79 के स्कोर पर गिरा.भारत के स्कोर में अभी तीन रन ही जुड़े थे कि शिलिंगफोर्ड ने सचिन को आउट करके भारत को चौथा झटका दे दिया. शिलिंगफ़ोर्ड का विकेट इससे पहले सचिन ने ही लिया था.विराट कोहली भी तीन रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी शिलिंगफोर्ड ने आउट किया. इस तरह भारत की पारी में गिरे पांच विकेटों में चार शिलिंगफोर्ड ने चटकाए हैं.

Posted By: Subhesh Sharma