टीम इंडिया के आॅस्ट्रेलियार्इ दौरे की शुरुआत बुधवार को होने वाले पहले टी-20 के साथ होगी। क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में कौन-किस पर भारी पड़ेगा यह तो वक्त बताएगा। मगर एक भारतीय खिलाड़ी एेसा है जो कंगारुआें की करता है खूब पिटार्इ....


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 21 नवंबर से हो रहा। बुधवार को गाबा मैदान पर दोनों टीमें पहला टी-20 मैच खेलने उतरेंगी। भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फाॅर्म में है। खासतौर से भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला कंगारुओं के खिलाफ इस फाॅर्मेट में जमकर चलता है मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट के बजाए दूसरे भारतीय बल्लेबाज पर फोकस कर रही। ये बल्लेबाज कोई और नहीं हिटमैन रोहित शर्मा हैं। जी हां टीम ऑस्ट्रेलिया ने रोहित को रोकने का प्लाॅन बनाया है इसकी वजह है रोहित की बड़ी इनिंग खेलने की काबिलियत। दाएं हाथ का यह ओपनर काफी विस्फोटक बल्लेबाज है।हर पांचवीं गेंद बाउंड्री पर


क्रिकइन्फो पर मौजूद आंकड़े के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम का रोहित से डरना इसलिए भी लाजमी है क्योंकि रोहित कंगारुओं के खिलाफ टी-20 में हर पांचवीं गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं। हिटमैन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 15 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 25.72 की औसत से कुल 283 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले। यही नहीं रोहित ने कुल 206 गेंदों का सामना किया जिसमें 24 चौके और 13 छक्के अपने नाम किए।विराट बस एक कदम पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी रोहित से ज्यादा पीछे नहीं हैं। रोहित जहां हर पांचवीं गेंद बाउंड्री पर पहुंचाते हैं तो विराट यह कारनामा हर छठवीं गेंद पर करते हैं। कोहली के नाम कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकाॅर्ड दर्ज है। विराट ने 11 मैचों में 293 गेंदों का सामना किया जिसमें 39 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। कौन करता है कंगारुओं की सबसे ज्यादा पिटाईआंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 60.42 की औसत से कुल 423 रन बनाए हैं। दुनिया भर के अन्य बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन देखें तो कम से कम 200 रन बनाने के बाद जिस बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है वो विराट कोहली ही हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रहे ब्रेंडन मैकुलम का आता है जिन्होंने पांच मैचों में 57.00 की औसत से 228 रन बनाए थे।पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय हैये है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाला कप्तान, जिसका टीम में नहीं नाम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari