ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न्: सिंहभूम स्पोटर्स एसोसिएशन ग्राउंड में शुक्रवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (नगर विकास विभाग) के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 428 लोगों ने अपने आवेदन दिए जिसमें 305 लोगों को विभिन्न कंपनी के लिए चयन किया गया। 123 लोगों का आवेदन रिजक्ट कर दिया गया। चाईबासा नगर परिषद व चक्रधरपुर नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक तमाल कांति महाकुड़ ने बताया कि गांव-गांव के लोगों को जॉब मिले के लिए 12 जनवरी को युवा दिवस मनाया जाएगा। युवा दिवस को लेकर 10 हजार लोगों को जॉब से जोड़ना है। इसके लिए पश्चिम सिंहभूम जिले में 550 लोगों को जॉब दिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि 100 लोगों को पहले ही जॉब मिल चुका है। जॉब मिले युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनी में रोजगार दिलाया जाएगा। इससे पूर्व रोजगार मेले का उद्घाटन नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कमल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कमल सिंह ने कहा कि नगर विकास विभाग की पहल पर राज्य के सभी जिले के नगर परिषद की ओर से युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए मेला का आयोजन किया गया है। मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष डोमा ¨मज, सामुदायिक संगठनकर्ता मानस कुमार नंद, मुन्ना आलम सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive