स्पेन के रियाल मैड्रिड क्लब की तरफ से खेलने वाले फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने फैन्स के लिए एक म्यूजियम खोला है.


उनके मुताबिक भविष्य में जीतने वाली ट्रॉफियों के लिए उनके म्यूजियम में एक अतिरिक्त कमरा है.28 वर्षीय इस स्टार खिलाड़ी को तीन और खिलाड़ियों के साथ दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया है.महंगे खिलाड़ीइस मौके पर  रोनाल्डो ने कहा, ''यह एक बहुत ही खास दिन है, मैं कुछ विशिष्ट ट्रॉफियों को ही अपने फैन्स को दिखाना नहीं चाहता था. अगर मैं दूसरी बार पुरस्कार जीतता हूँ तो उस ट्रॉफी के लिए यहाँ एक अलग कमरा है.''रोनाल्डो के पैतृक निवास स्थित इस म्यूजियम में 125 से अधिक ट्रॉफियों को प्रदर्शित किया गया है.पुर्तगाली खिलाड़ी ने अपने दीवाने फैन्स और पत्रकारों के सामने, एक पाँच मंजिला इमारत में इस म्यूजियम की शुरुआत की.


पुर्तगाल के दक्षिण तट से लगभग 250 मील दूर एक द्वीप पर उन्होंने कहा, ''यहाँ वे स्मृतियां हैं जिन्हें मैंने जीता है. इन्हें यहाँ से कोई नहीं ले जाएगा, ये वो चीजे हैं जिन्हें मैं अपने फैन्स के साथ साझा करना चाहता था. मैं उन्हें वो सब चीजें दिखाना चाहता था जो मैं हासिल कर चुका हूँ.''

पहली ट्रॉफी पर वो तारीख लिखी है जब रोनाल्डो ने आठ साल की उम्र में अपने बचपन के क्लब एन्डोरिन्हा से खेलते हुए सबसे ज्यादा गोल दागे थे.

Posted By: Subhesh Sharma