मोहर्रम के मद्देनजर रहेगा शहर में रूट डायर्जन

ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारियां, बैरियर लगाकर रोकेंगे यातायात

Meerut । मोर्हरम के मद्देनजर शुक्रवार को रुट डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि मोहर्रम के दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से रात्रि दो बजे तक दिल्ली रोड बागपत स्टैंड तिराहे से बेगमपुल, जीरोमाइल के बीच समस्त भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा। इसके साथ आवश्यकतानुसार हल्के वाहनों को भी विभिन्न जुलूसों की स्थिति को देखते हुए जुलूस मार्ग को छोड़कर अन्य मार्गो पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

ऐसे रहेगा डायवर्जन

दिल्ली व बागपत की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिनको भैंसाली बस अड्डे पर आना है उन्हें परतापुर बाईपास से सरधना फ्लाइओवर से दाएं मुड़कर कंकरखेड़ा से रेलवे फ्लाइओवर होते हुए जीरोमाइल चौराहे से रजबन पेट्रोलपंप से लाल क्वार्टर मोड़, नैंसी चौराहा, श्रीऔघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से वेस्ट एंड रोड होकर गुरु तेग बहादुर स्कूल से बाए मुड़कर जली कोठी होते हुए भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड आ सकते है। इसके साथ वापसी में दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें इसी मार्ग से वापस जा सकेगी।

- मुजफ्फरनगर से बिजनौर जाने वाली रोडवेज की बसें भी जीरोमाइल चौराहे से रजबन पेट्रोल पंप से लाल क्वाटर मोड़, नैंनसी चौराहा, गुरु तेग बहादुर स्कूल से बाएं मुड़कर जली कोठी होते हुए भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड आ सकती है। वापसी में दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें इसी मार्ग से वापस जा सकेगी।

- बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गाजियाबाद व दिल्ली जाना है ऐसे भारी वाहन कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी एल ब्लाक से बाएं मुड़कर व बिजली बंबा चौकी से दाहिने मुड़कर अपने गन्तव्य स्थान को जाएगी।

- मुजफ्फरनगर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गढ़ रोड़, हापुड़ की ओर जाना है ऐसे वाहन जीरोमाइल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहा, जेल चुंगी होकर तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जा सकेंगे।

- दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन जिन्हें हापुड़ रोड, गढ़ रोड व मवाना रोड जाना है वह परतापुर बाईपास तिराहे से शॉप्रिक्स मॉल से बिजली बंबा बाईपास से होकर जा सकेंगे।

- रात्रि को दस बजे खुलने वाली भारी वाहनों की एंट्री भी रात दो बजे तक प्रभावी रहेगी।

Posted By: Inextlive