मंगलवार, शाम 4 बजे से लागू रहेगा डायवर्जन

शहर के 9 स्थानों पर डायवर्ट किया गया ट्रैफिक

Meerut। चंद्रदर्शन के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शब-ए-बारात 1 और 2 मई को मनाया जाएगा। इस पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में रोशनी, सजावट, कब्रिस्तान आदि स्थानों पर चिराग जलाने, मिलाद जुलूस आदि कार्यक्रम किए जाते हैं। पर्व के मद्देनजर मंगलवार शाम 4 बजे से पर्व की समाप्ति तक शहर के विभिन्न 9 स्थानों से रूट डायवर्ट रहेगा।

यहां रहेगा डायवर्जन

1-आबकारी चौपला से एल ब्लाक शास्त्रीनगर तक, गांधी आश्रम चौपला से भूमियापुल तक यातायात प्रतिबंधित है।

2-खैरनगर से वैलीबाजार, प्याऊ चौपला से वैलीबाजार, घंटाघर से वैलीबाजार की ओर ट्रैफिक प्रतिबंधित है।

3-दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रेलवे रोड चौराहे से दाहिने मुड़कर रोहटा बाईपास से अपने गंतव्य जाएंगे। इसी प्रकार दिल्ली रोड से आने वाला ट्रैफिक परतापुर बाईपास से कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगा।

4-दिल्ली की तरफ से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले वाहनों को परतापुर बाईपास से होकर निकाला जाएगा।

5-मुजफ्फनगर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को मोदीपुरम बाईपास से होकर दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

6-गढ़ रोड व हापुड़ रोड की बसें सोहराबगेट पर रुकेंगी, जबकि सोहराबगेट से मुजफ्फनगर जाने वाली बसें यूनीवर्सिटी के सामने होते हुए जीरो माइल से रुड़की रोड की ओर जाएंगी।

7-जो रोडवेज बसें दिल्ली से मेरठ आकर मुजफ्फनगर जाएंगी वे शोभापुर बाईपास से रोहटा रोड पुराना आरटीओ कार्यालय होते हुए भैंसाली बस अड्डे पहुंचेंगी। यहां से उन्हें कैंट एरिया से निकला जाएगा।

8-मेरठ महानगर की सिटी बसें यूनीवर्सिटी से जेल चुंगी, जीरो माइल होते हुए रेलवे स्टेशन निकल जाएंगी और इसी रूट से वापस जाएंगी।

9-कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली बसें बाउंड्री रोड से यूनीवर्सिटी रोड होते हुए मेडिकल पहुंचेंगी।

10-बिजनौर-मवाना की ओर से आने वाले वाहन कमिश्नर आवास चौराहा से बाएं मुड़कर जेल चुंगी, तेजगढ़ी, एल ब्लाक होते हुए बिजली बंबा बाईपास से होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे।

शब-ए-बारात को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर रूट डायवर्जन है तो कई स्थानों पर मंगलवार शाम 4 बजे के बाद ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। बसों और महानगर बस सेवा को लेकर भी प्लान बनाया गया है।

सुनील कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक, मेरठ

Posted By: Inextlive