Varanasi:बिजली की बेअंदाज कटौती जारी है. बिजली के न जाने का पता है और न आने का. लोग परेशान हो रहे हैं तो होते रहें. कभी लखनऊ मेन से की जा रही कटौती से परेशान हो रहे हैं लोग तो कभी लोकल कटौती से. लाइट जाने पर सबस्टेशन फोन करो तो वहां से भी कुछ पता नहीं चलता. कभी फोन बिजी मिलता है तो कभी स्विच ऑफ. लेकिन अब बिजली उपभोक्ताओं को इस तरह की तमाम परेशानियों से निजात मिलने वाली है. बिजली विभाग अब जब भी बिजली काटेगा तो आपके सेल फोन की घंटी भी बजायेगा. जी हां बिजली विभाग ने कटौती की इंफॉर्मेशन अब उपभोक्ताओं के सेलफोन पर देने की तैयारी की है.


जाने और आने का समय भीबिजली विभाग अपने कंज्यूमर्स को कटौती की पूर्व सूचना एसएमएस के जरिये देगा। इस इंफॉर्मेशन में बिजली के जाने का समय और आने का समय भी बताया जायेगा। लखनऊ मेन से कटौती हुई तो इसकी सूचना तो रहेगी ही और यदि लोकल फाल्ट के तहत कोई कटौती की जा रही है तो उसकी इंफॉर्मेशन भी एसएमएस से उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जायेगा। कंज्यूमर्स को फाल्ट दूर होने में लगने वाले वाले समय की जानकारी भी दी जायेगी। उपभोक्ताओं को करनी होगी पहल


अपने उपभोक्ताओं तक बिजली कटौती के समय ही इसकी जानकारी देने के लिए बिजली विभाग नंबर जुटाने की कवायद में लगा है। इसके तहत उपभोक्ता को अपने एरिया के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ऑफिस में अपना सेल नंबर दर्ज कराना होगा। इसके अलावा बिजली बिल जमा करते समय उपभोक्ता का नंबर पूछ कर कंप्यूटर में फीड किया जायेगा। इसके बाद हर अगले बिल पर उपभोक्ता के नाम और पते के साथ उसका सेल नंबर भी लिखा मिलेगा। बिजली विभाग इसी नंबर पर बिजली कटौती या फिर लोकल फाल्ट के दुरुस्त होने में लगने वाले समय की जानकारी अवेलबेल करायेगा। SMS से बिल भी

इसके अलावा बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिये बिजली बिल भी मुहैया कराया जा रहा है। विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद कंज्यूमर्स के पास समय से बिजली नहीं पहुंच पाता था। इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए ही विभाग बिजली का बिल एसएसएस के थ्रू उपलब्ध करा रहा है। इस कवायद के तहत जैसे ही बिजली का बिल जेनरेट होगा आपके मोबाइल में एसएमएस की घंटी बज उठेगी। यह सिस्टम शुरू हो जाने से जहां उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल मिल जायेगा वहीं विभाग को रेवेन्यू कलेक्शन में भी आसानी होगी। कुछ खास बातें-आपको अपना नंबर एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के ऑफिस तक पहुंचाना होगा।- बिल जमा करते समय भी आप अपना मोबाइल नंबर काउंटर पर उपलब्ध करा सकते हैं। -मेन कटौती के अलावा लोकल फाल्ट की भी मिलेगी जानकारी। -कोई बड़ा फाल्ट होने पर बतायेंगे सप्लाई चालू होने का संभावित समय। " निगम के एमडी की पहल पर यह कवायद शुरू की जा रही है। एसएमएस के थ्रू कटौती और बिजली बिल की सूचना देने की कवायद कुछ उपभोक्ताओं तक पहुंचने भी लगी है। जल्द ही यह पूरी तरह शुरू हो जायेगी। इससे निगम और उपभोक्ता दोनों को लाभ होगा। राकेश सिन्हा, प्रवक्ता एमडी

Posted By: Inextlive