कृष्णा नगर 132 केवी ग्र्रिड स्टेशन के पैनल बदलने का काम वेडनेसडे से शुरू होगा और 10 सितंबर तक चलेगा.


इसकी वजह 10 सबस्टेशंस से जुड़े मोहल्लों में शेड्यूल से अलग दिन में 5 से 6 घंटे तक पॉवर रोस्टरिंग होगी। एजीएम एके सिंह चौहान ने बताया कि सबस्टेशंस के ग्र्रुप बनाकर 2-2 घंटे बारी-बारी से पॉवर रोस्टरिंग की जाएगी। ट्रांसमिशन के एक्सईएन एएस प्रसाद ने बताया कि लोड अगर कम रहेगा तो 6 घंटे से भी कम पॉवर रोस्टरिंग की जाएगी। दो घंटे वाली कटौती हर दिन रोस्टर के हिसाब से दो घंटे पहले होती जाएगी यानि जिस एरिया में वेडनेसडे को दोपहर 2 से 4 बजे तक कटौती होगी, वहां थर्सडे को कटौती का समय 12 से 2 बजे तक होगा.

Posted By: Inextlive