छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-झारसुगोड़ा सेक्शन में रेलवे ने 23 मई(गुरुवार) को 6.30 घंटे रूट ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. ब्लॉक सुबह 8.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा. पहले यह ब्लाक 16 मई को लिया जाना था, मगर तकनीकी कारणों से रेलवे ने इसे स्थगित कर 23 मई की तिथि निर्धारित कर दी. ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर चलने वाली करीब आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी, तो कई को रीशिडियूल कर चलाई जाएंगी. रद ट्रेनों में झारसुगोड़ा-राउरकेला-झारसुगोड़ा मेमू पैसेंजर, झारसुगोड़ा-हटिया-झारसुगोड़ा पैसेंजर, राउरकेला-पुरी पैसेंजर, राउरकेला-संबलपुर-राउरकेला मेमू पैसेंजर, पुरी-राउरकेला पैसेंजर शामिल है. विलंब से खुलने वाली ट्रेनों में टाटा-इतवारी पैसेंजर टाटानगर स्टेशन से 1.50 घंटे, राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर स्टेशन से 1.50 घंटे, संबलपुर-मुरी जम्मूतवी एक्सप्रेस संबलपुर स्टेशन से 4.50 घंटे, टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस टिटलागढ़ स्टेशन से 4.45 घंटे, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से एक घंटे विलंब से 23 मई को रवाना होगी. वहीं लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस एलटीटी स्टेशन से 2.50 घंटे, पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 2.45 घंटे, सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस मुंबई स्टेशन से 1.25 घंटे विलंब से 22 मई को रवाना होगी. इसके अलावा पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 22 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

Posted By: Kishor Kumar