दशहरे पर्व को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया है आदेश

शुक्रवार दोपहर 12 बजे से जारी हो जाएगा रूट डायवर्जन

Meerut। दशहरे के पर्व को देखते हुए शुक्रवार को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा, जिसमें दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि दो बजे तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि शुक्रवार को दशहरे के पर्व पर नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

यह रहेगा रूट डायवर्जन

दिल्ली गाजियाबाद की ओर से आने वाले यातायात जिन्हें भैंसाली बस अड्डे पर आना है। उन्हें परतापुर तिराहे से बागपत बाईपास चौराहे से कंकर खेड़ा होकर जीरो माइल से भैंसाली बस अड्डे पर आने दिया जाएगा।

देहरादून हरिद्वार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाले रोडवेज की बसें जिन्हें भैंसाली बस अड्डे आना है। उन्हें जीरोमाइल, बेगमपुल होकर भैंसाली बस अड्डे तक आ सकेगी।

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से आने वाले यात्री जिन्हें मेरठ होकर गढ़मुक्तेश्वर मुरादाबाद की ओर जाना है ऐसे वाहन मोदीपुरम फ्लाइओवर से सरधना फ्लाईओवर, परतापुर बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जाएगी।

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर आने वाले यातायात जिन्हें मेरठ होकर गढ़मुक्तेश्वर की ओर जाना है ऐसे यात्री मीरापुर मवाना होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहा कंकर खेड़ा बाईपास होते हुए बिजली बंबा तक जाएगें। ।

जली कोठी से भैंसाली ग्रांउड की ओर महताब तिराहे से भैंसाली ग्राउंड की ओर सीएबी स्कूल, सदर साइड से भैंसाली ग्राउंड तथा गुरु तेग बहादुर स्कूल से टोल टैक्स भैंसाली ग्राउंड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

बागपत, तिराहा, से संजय वन के बीच दिल्ली रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ऐसे वाहन बिजली बंबा बाईपास व बागपत तिराहे से बागपत रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

ब्रह्मापुरी चौराहा, शारदा रोड से दिल्ली चुंगी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रामलीला ग्राउंड दिल्ली रोड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को दिल्ली चुंगी बागपत तिराहे से निकाला जाएगा।

गांधी आश्रम चौराहे से सूरजकुंड मंदिर की ओर सीताराम हास्टल पुलियों से सूरज कुंड मंदिर की ओर आने वाले सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

Posted By: Inextlive