Gorakhpur : दुर्गा पूजा के मेले और मूर्ति विसर्जन को देखते हुए सिटी में दो दिनों तक रूट बदला रहेगा. घर से निकलने के पहले इसका ख्याल न रखने वाले लोग ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं. रूट डायवर्जन संभालने के लिए पुलिसवालों की ड्यूटी भी लगा दी गई है.


इन चौराहों पर होगा रूट डायवर्जनदेवरिया बाईपास तिराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, टीपी नगर चौराहा, असुरन चौराहा, कौडिय़हवा मोड़, रेलवे और रोडवेज तिराहा, काली मंदिर, सिंचाई डाक बंगला, कचहरी चौराहा, गंगेज चौराहा, गणेश चौराहा, धर्मशाला चौराहा, तरंग क्रांसिंग, हार्बट बंधा, कूड़ाघाट तिराहा, जीएमपीओ तिराहा, विजय चौराहा, बेतियाहाता तिराहा, घोष कंपनी, पुलिस लाइन पूर्वी गेट परेड ग्राउंड और खजांची चौराहों से रूट डायवर्जन किया गया है। सिटी में नहीं आ सकेंगे वाहन


टीपी नगर से देवरिया बाईपास होते हुए वाहन जाएंगे। पैडलेगंज और चारफाटक ओवरब्रिज से कोई वाहन कूड़ाघाट की तरफ नहीं जा सकेगा। खजांची चौराहे से हल्के वाहन कौआबाग की तरफ आएंगे। बरगदवां से गोरखनाथ की तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। धर्मशाला और काली मंदिर से हल्के वाहनों को रेलवे स्टेशन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सीएस चौराहे से आने वाले वाहन स्टेशन की तरफ जाने के बजाय कार्मल रोड होकर निकलेंगे। बिछिया रोड से पैडलेगंज आने वाले वाहनों की उसी रोड पर पार्किंग होगी। हार्बट बंधा से साहबगंज मंडी की तरफ जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा। टीपी नगर होते हुए देवरिया बाईपास पर वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। कुशीनगर-देवरिया से आने वाले वाहन देवरिया बाईपास और मेडिकल कालेज की तरफ से आने वाले वाहन पादरी बाजार की तरफ जाएंगे।

बंद रहेंगी शराब की दुकानें मंडे को दशहरा के मौके पर सिटी में भांग, क्लब बार, होटल बार, देसी और विदेशी शराब, बीयर, ताड़ी की थोक और फुटकर शॉप्स बंद रहेंगी। डीएम रवि कुमार एनजी ने यह आदेश जारी किया है। डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी दुकान के खुले पाए जाने पर लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब पीकर जुलूस में शामिल होने, हाकी- डंडा, लाठी लेकर चलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। किसी प्रकार के असलहे भी नहीं ले जाए जा सकेंगे। सिटी में ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है ताकि लोगों को असुविधा न हो। इसमें किसी प्रकार की कोताही पाए जाने पर ड्यूटी में लगे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रमाकांत, एसपी ट्रैफिक त्योहारों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाती है। चोर उचक्कों से घरों को सेफ रखने के लिए कालोनी मोहल्लों में पुलिस गश्त करती है। छुट्टी जाने के पहले पब्लिक पुलिस को सूचना दे सकती हैं जिससे उस मकान पर निगरानी रखने में सहूलियत होगी। परेश पांडेय , एसपी सिटी

Posted By: Inextlive