टीवी के पाप्‍युलर शो मि. बीन्‍स में लीड रोल प्‍ले करने वाले हॉलिवुड एक्‍टर रोवन एटिक्‍सन ने हाल ही में अपनी डेथ रयूमर फैलाये.


वैसे रोवन अकेले ऐसे हॉलिवुड एक्टर नहीं हैं जिन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर फैलायी है. रोवन के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने ये न्यूज इसलिए फैलायी क्योंकि फिल्म जॉनी इंग्लिश थ्री के प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म में काम देने से इंकार कर दिया. फेक न्यूज रीडर ने बताया कि 58 इयर के रोवन ने, जो मि. बीन्स के नाम से फेमस है सुसाइड करके अपनी जान देदी. उन्होंने ऐसा ठीक उसी समय किया जब जॉनी इंग्लिश 3 के प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया.
रोवन एटिक्सन ने अपना सुसाइड वीडियो एक मैसेज के साथ अपने फैन्स और प्रोड्यूसर के लिए रिकॉर्ड किया. इससे पहले भी 2012 में रोवन विकीपीडिया के थ्रू ऐसे होक्स फैला चुके हैं. बहरहाल रोवन एटिक्सन के रिप्रेजेंटेटिव्स ने बताया है कि वो बिलकुल सही सलामत हैं. रोवन से पहले जैकी चेन, सेलिना डियोन, विल स्मिथ, सैगी, ओपेरा विनफ्रे, एंजिलिना जोली और माइली साइरस जैसी सेलिब्रिटीज भी डेथ होक्स की विक्टिम रह चुकी हैं.

Posted By: Kushal Mishra