patna@inext.co.in

PATNA : राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ इंस्पेक्टर रितुराज कश्यप के नेतृत्व में शुक्रवार को पत्रकारनगर थाना क्षेत्र स्थित दो ट्रेवल एजेंसियों के यहां सघन छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दोनों एजेंसियों के दफ्तर से भारी संख्या में ट्रेनों के टिकट बरामद किए गए. आरपीएफ ने लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल भी बरामद किया. आरपीएफ ने दोनों एजेंसियों के संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों एजेंसियों द्वारा आईआरसीटीसी के पर्सनल आइडी से लंबी दूरी की तत्काल टिकटों की बुकिंग की जा रही थी. इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि क्रियेटिव साइबर कैफे की ओर से आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी से ट्रेनों के तत्काल टिकट के साथ ही आगे की तिथि के टिकट भी बुक किए जा रहे हैं. टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान इस दुकान से लगभग 55000 रुपये के मूल्य के 17 ई टिकट बरामद किए गए.

Posted By: Manish Kumar