आरएसएस की तारीफ रप मुसिबत में पड़े आप नेता कुमार विश्वास अपने बयान से पलट गए हैं और अब उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की तरह बताया है.


मुस्लिमों ने की पार्टी से निकालने की मांगराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ कर परेशानी में घिरे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने बयान पर से पलटी मार ली है. मनडे को उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्रवादी संगठन आरएसएस आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की तरह है. लश्कर के लोग भी अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता की खातिर मर मिटने को तैयार रहते हैं. हालांकि हाल ही में विश्वास ने 'अनुशासित बल' बताते हुए आरएसएस की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि बहुसंख्यकों की हिमाकत करने भर से किसी संगठन को सांप्रदायिक नहीं कहा जा सकता. इसके बाद मुस्लिमों ने विश्वास को पार्टी से निकालने की मांग की थी. पक्ष में करेंगे चुनावी सभाएं


अब इसपर सफाई देते हुए विश्वास ने कहा कि आरएसएस में काफी अनुशासन है. लश्कर ए तैयबा के लोग भी अनुशासित हैं, जिसके सदस्य मर मिटने को सदैव तैयार रहते हैं. आरएसएस से हमें अनुशासन सीखने की जरूरत है न कि हिंदू राष्ट्रवाद. सभी लोगों से अच्छी बातें ग्रहण करनी चाहिए. अमेठी संसदीय सीट से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे विश्वास ने बताया कि शीघ्र ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व पार्टी के अन्य नेता उनके पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे.

Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma