अब तक 4700 से ज्यादा स्टूडेंट्स कर चुके हैं आवेदन

देहरादून,

आरटीई में एडमिशन के लिए डेट बढ़ जाने के बाद संडे तक 4700 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा इनकम सर्टिफिकेट न बनने से स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी की खबर प्रकाशित करने के बाद एजुकेशन काउंसिल ने आरटीई के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाकर 5 जून की है. जिसमें पैरेंट्स अपने बच्चे के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

पहले 13 मई थी डेडलाइन

पटवारियों के स्ट्राइक पर रहने से इनकम सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहे थे. जिससे आरटीई में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. पटवारियों ने स्ट्राइक खत्म कर 9 मई से सर्टिफिकेट जारी करने शुरू किये. आरटीई में रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन पहले 13 मई थी. जिस दौरान रजिस्ट्रेशन करीब साढ़े तीन हजार ही हुए थे, जबकि सीटें 95 हजार हैं. ऐसे में कम समय में हजारों बच्चों का रजिस्ट्रेशन संभव नहीं था और उनका फ्यूचर दांव पर था. इस मसले को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया. इसका असर हुआ और रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 5 जून तक बढ़ा दी गई. अब रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ जाने से आवेदकों की संख्या में खासा इजाफा देखा जा रहा है.

ये है नया शेड्यूल

स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन- 5 जून

ब्लॉक लेवल पर स्क्रूटनी - 10 जून

पोर्टल पर इन्फॉर्मेशन - 12 जून

लॉटरी - 12 जून

वेरिफिकेशन- 20 जून

Posted By: Ravi Pal