- शहर के व्हीकल ओनर्स का डाटा किया जा रहा अपडेट, चालान छुड़ाने के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर

KANPUR। प्रवर्तन टीम के किए गए चालान की पूरी जानकारी अब आरटीओ गाड़ी ओनर को एसएमएस के माध्यम से देगा। इसके लिए आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने शहर के व्हीकल ओनर्स का डाटा अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है। सभी का फोन नंबर भी डाटा में सेव किया जा रहा है। आरटीओ प्रवर्तन राकेश कुमार ने बताया कि शहर में रजिस्टर्ड सभी व्हीकल के डाटा को अपडेट करने का काम तेजी से किया जा रहा है।

13 लाख व्हीकल है रजिस्टर्ड

आरटीओ प्रवर्तन राकेश कुमार ने बताया कि कानपुर सिटी में कुल 13 लाख व्हीकल रजिस्टर्ड हैं। जिसमें से आरटीओ के पास सिर्फ 6 लाख व्हीकल ओनर के फोन नंबर ही डाटा में सेव हैं। बाकी वाहन चालकों के के फोन नंबर मंगाए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive