-तत्कालीन कार्यवाहक वीसी बीना शाह ने 1998 में बनवाई थी यूनिट

-आरयू कैंपस में बनी यूनिट का आज तक नहीं हुआ ट्रायल, सामान भी हो गया चोरी

BAREILLY :

आरयू कैंपस में बनी वेस्ट पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट कबाड़ हो चुकी है। डेढ़ करोड़ की लागत से बनी यूनिट अब धूल फांक रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब यूनिट में कुछ काम शुरू ही नहीं करना था तो इसे बनाने का पीछे मकसद क्या था। वहीं कैंपस के अंदर यूनिट होने के बाद भी वहां का कीमती सामान कैसे चोरी हो गया। यह न तो वीसी को पता है और न ही किसी कर्मचारी को। इससे आरयु की सुरक्षा की चौकसी का भी पता चलता है। आरयू के वीसी प्रो। अनिल शुक्ल से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग तो बनी हुई है, लेकिन वो किसलिए बनी है और वहां क्या हो रहा है, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

आज तक नहीं हुआ ट्रायल

आरयू में तत्कालीन कार्यवाहक वीसी रही बीना शाह ने प्लांट को डेढ़ करोड़ से अधिक लागत में बनवाया था। प्लांट बनवाने के पीछे मकसद था कि जो कॉपियां और फाइलें ऑफिस में यूज होती है, उसका प्रोडक्शन कैंपस में हो सकेगा। इसमें पुराने कागज को रीसाइकिल कर नया पेपर तैयार होना था, जिससे कॉपियां और फाइलों पर होने वाले खर्चो पर कमी आएगी। पूर्व वीसी बीना शाह के जाते ही यूनिट को बंद कर दिया गया और आज तक इसका ट्रायल नहीं किया गया।

तो नहीं बेचनी पड़ती रद्दी

आरयू प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में उत्तरपुस्किाओं की रद्दी औने-पौने दामों में बेचता है, लेकिन प्लांट चल जाता तो शायद ये रद्दी बेचने की नौबत ही नहीं आती और बाहर से महंगे दामों में कॉपियां और फाइलें भी नहीं खरीदनी पड़ती। सूत्रों की माने तो प्लांट को डंप करने के पीछे कुछ कर्मचारियों और अफसरों हाथ था। वहीं नहीं चाहते थे कि प्लांट बने और चले। इस प्लांट के चलने से उनकी अतिरिक्त कमाई प्रभावित हो रही थी। पूर्व वीसी शाह के हटते प्लांट भी डंप कर दिया गया।

बिल्डिंग की भी नहीं की देखरेख

आरयू कैंपस में परीक्षा भवन के पीछे बनी यह बिल्डिंग फिल्मों की भूतिया लोकेशन की तरह हो गई है। बिल्डिंग के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाडि़यां उगी हुई हैं। देखरेख न होने के चलते बिल्डिंग की छत तक पीपल के पेड़ की जड़ें निकल आई हैं, जिससे कई कमरों में दरारें भी पड़ गई हैं। जबकि बिल्डिंग के पास ही सिक्योरिटी के लिए गार्ड भी मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद बिल्डिंग के अंदर से कई कीमती सामन गायब हो चुका है।

ये समान हो गया चोरी

वेस्ट पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट से बिजली की बड़ी मोटर, केबिल, मेन पावर सप्लाई सिस्टम, बिजली के बोर्ड स्विच, बॉक्स, बेल्ट सहित अन्य कीमती समान चोरों ने यूनिट से ताला तोड़कर चोरी कर लिया।

===================

बिल्डिंग बनी जरूर है, लेकिन मुझे वहां की कोई जानकारी नहीं है। बिल्डिंग देखने के बाद भी पूरी बात बता सकूंगा।

प्रो। अनिल शुक्ल, वीसी आरयू

------------------------

Posted By: Inextlive