Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी का कॉन्वोकेशन इसी महीने होना है पर इसके डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इतना ही नहीं कॉन्वोकेशन में कौन चीफ गेस्ट होंगे यह भी अभी तक क्लियर नहीं है. हालांकि वीसी डॉ एलएन भगत का कहना है कि 20 से 25 नवंबर के बीच किसी भी दिन कॉन्वोकेशन का आयोजन होगा पर चीफ गेस्ट के नाम पर उन्होंने भी कुछ बोलने से इंकार कर दिया. इधर स्टूडेंट्स को भी कॉन्वोकेशन का बेसब्री से इंतजार है. इस दौरान हजारों स्टूडेंट्स को डिग्री मिलनी है. गौरतलब है कि इस साल आरयू का दूसरी बार कॉन्वोकेशन हो रहा है.


नाम पर नहीं बनी सहमतिरांची यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने काफी पहले ही नवंबर में 28वें कॉन्वोकेशन के आयोजन की अनाउंसमेंट कर दी थी। इस कॉन्वोकेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर आने के लिए सबसे पहले देश के वाइस प्रेसिडेंट  हामिद अंसारी को यूनिवर्सिटी की ओर न्योता भेजा गया था, पर कुछ वजहों से इसपर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद वीसी डॉ एलएन भगत खुद न्यू दिल्ली गए और सेंट्रल होम मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे को कॉन्वोकेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने के लिए इन्वाइट किया, लेकिन इस बाबत होम मिनिस्ट्री से भी अबतक कोई रिप्लाई नहीं मिला है। सोर्सेज के मुताबिक, चीफ गेस्ट के नाम पर सहमति नहीं बनने की वजह से ही कॉन्वोकेशन के डेट अनाउंस करने में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को दिक्कतें आ रही है।

इंतजार में स्टूडेंट्स
कॉन्वोकेशन के इंतजार में स्टूडेंट्स के डिग्री डिस्ट्रिब्यूशन का काम पेंडिंग है। हालांकि,  28वें कॉन्वोकेशन में सिर्फ पीजी स्टूडेंड्स और वोकेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स को ही डिग्री दी जाएगी, जबकि ग्रेजुएट्स की डिग्री कॉलेज में भेजने की बात है। ऐसे में पासआउट स्टूडेंट्स भी कॉन्वोकेशन के आयोजन का वेट कर रहे हैं, ताकि इसके बाद उन्हें डिग्री मिल सकी। गौरतलब है कि कॉन्वोकेशन में जो स्टूडेंट्स शामिल होना चाहते हैं,उ उनका रजिस्ट्रेशन अगस्त में ही हो गया था।

Posted By: Inextlive