Ranchi: जमाना इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का है. आरयू भी हाइटेक होने का दावा करती है पर जब वेबसाइट्स की बात होती है तो एक को छोड़ किसी भी पीजी डिपार्टमेंट का अपना वेबसाइट नहीं है. ऐसे में किसी भी तरह के इंफॉर्मेशन के लिए स्टूडेंट्स को डिपार्टमेंट का चक्कर लगाना पड़ता है. वेबसाइट के नहीं होने से पीजी डिपार्टमेंट्सको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


आरयू वेबसाइट से भी लिंक नहीं वैसे तो सभी पीजी डिपार्टमेंट्स का वेबसाइट बनाने का प्रपोजल है, पर इस दिशा में अबतक कोई पहल नहीं हुई है। इतना ही नहीं आरयू की वेबसाइट पर सभी डिपार्टमेंट्स को लिंक देने का मामला भी फाइलों में ही सिमटा है। ऐसे में इंफॉर्मेशंस अपडेट के मामले में पीजी डिपार्टमेंट्स काफी पीछे चल रहे हैैं। यूजीसी के नैक टीम के प्रपोज्ड दौरे को देखते हुए सभी पीजी डिपार्टमेंट्स की वेबसाइट को अपडेट करना है। वीसी डॉ एलएन भगत ने इस बाबत सभी एचओडी को पहले ही डायरेक्शन दे दिए हैैं, पर एक को छोड़ किसी भी डिपार्टमेंट ने अबतक कोई इनिशिएटिव नहीं लिया है।

नहीं बना अलुम्नाई सेल  
रांची यूनिवर्सिटी के इंस्पेक्शन के लिए यूजीसी की नैक टीम आनेवाली है। नैक टीम के दौरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी शुरु कर दी है। सभी डिपार्टमेंट्स को अप-टू-डेट रहने के डायरेक्शन दिए गए हैैं। इस सिलसिले में डिपार्टमेंट्स को अलुम्नाई सेल और पैरेंट्स मीट करने को भी कहा गया है। इसके लिए वीसी ने 30 नवंबर का डेडलाइन रखा था, पर सोशियोलॉजी और साइकोलॉजी डिपार्टमेंट को छोड़ किसी और डिपार्टमेंट में अलुमन्नाई मीट नहीं हो सका है।

Posted By: Inextlive