Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल के एक्टिव नहीं होने का खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है. प्लेसमेंट सेल में पिछले चार महीनों से ताला लगा होने से कैंपस प्लेसमेंट पर ग्रहण लगा हुआ है. न तो कंपनीज प्लेसमेंट इंटरव्यू के लिए यूनिवर्सिटी में दस्तक दे रही है और न ही यूनिवर्सिटी इसके लिए पहल कर रही है.


को-ऑर्डिनेटर का पद खाली प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर का पोस्ट 13 सितंबर से खाली है.  तीन महीने से को-ऑर्डिनेटर के रिक्रूटमेंट के लिए सिर्फ पहल ही हो रही है। हालांकि, इसके लिए एडवर्टिजमेंट पब्लिश्ड कर दिया गया है। कुछ अप्लीकेंट्स के अप्लीकेशन भी यूनिवर्सिटी को मिल चुकी है। लेकिन, को-ऑर्डिनेटर के रिक्रूटमेंट के लिए अबतक अप्लीकेंट्स का इंटरव्यू कंडक्ट नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि आरयू में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर कई वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई हो रही है। एमबीए, एमसीए,बीसीए, आईटी और फूड एंड न्यूट्रिशियन की पढ़ाई कर रहे स्टूडें्स उस वक्त निराश हो जाते हैं, जब कैंपस के लिए कोई कंपनी नहीं आती है। ऐसी सिचुएशन पिछले चार महीने से है, क्योंकि प्लेसमेंट सेल प्रॉपर वे में रन नहीं कर रहा है।

Posted By: Inextlive