अगर आपसे कोई यह पूछे कि फेसबुक की पहली महिला इंजीनियर कौन है तो आपका जवाब बेशक भारतीय इंजीनियर रूची सांघवी ही होगा। हो भी क्‍यों न आखिर फेसबुक पर न्‍यूज फीड करने जैसा आइडिया जो दिया था। हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने न्यूज फीड के 10 साल पूरे होने पर अपने पेज पर इसका सेलिब्रेशन भी किया और इसके बारे में लोगों को अहम जानकारी भी दी। ऐसे में आइए जानें फेसबुक की भारतीय मूल पहली महिला इंजीनियर के बारे में...


प्रोडक्ट लीडर के रूप मेंरुचि सांघवी मूलतः पुणे (महाराष्ट्र) की रहने वाली है। उन्होंने अमेरिका की कार्नेगी मेलन यूनीवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पूरी की। इस दौरान इनकी मुलाकात आदित्य अग्रवाल से हुई जो इनके पति हैं। 2004 में आदित्य और रुचि ने ऑरेकल कंपनी ज्वॉइन कर ली। इसके एक साल उन्होंने और आदित्य ने  साथ फेसबुक का रुख कर लिया। इस दौरान उन्होंने फेसबुक में प्रोडक्ट लीडर के रूप में काम किया।बेस्ट इंजीनियर अवॉर्ड
वहीं रुचि ने 2010 में रूची फेसबुक छोड़ अपने पति के साथ कोव नाम की क्लाउड कंपनी स्टार्ट की। इसके बाद वह ड्रॉपबॉक्स की वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट मैनेजर बनीं। हालांकि बाद में वहां भी उन्होंने जॉब छोड़ दी। रूची को फेसबुक में अपने काम के चलते 2011 में बेस्ट इंजीनियर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इतना ही नहीं रुचि ने अमेरिका के लॉबी ग्रुप FWDus की फाउंडर पर भी काम कर चुकी हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra