फरार हुए चार बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर पुलिस कर रही छापेमारी

PRAYAGRAJ: सोरांव के रुदापुर गांव में मुठभेड़ के दौरान भागे शातिर अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. फरार चारों शातिरों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. इनाम घोषित कर एसएसपी अतुल शर्मा ने गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की है. इंस्पेक्टर सोरांव अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को बदमाशों की तलाश में मऊआइमा, रुदापुर व आसपास के कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन बदमाश पकड़े नहीं जा सके.

गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

रुदापुर गांव के पास स्थित जबर सिंह पेट्रोल पम्प पर सात मार्च की रात फाय¨रग कर 46 हजार रुपए लूटे गए थे. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का क्लू मिला था. मुखबिर की खबर पर पुलिस ने रात करीब डेढ़ बजे रुदापुर ईट भट्टे के पास घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. पुलिस की तरफ से की गई फाय¨रग में कलीम निवासी सोरांव के पैर में गोली लगी. कलीम के घायल होते ही उसके चार साथी फाय¨रग करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने मौके से कलीम उर्फ भोले, मो. जावेद, अशोक पटेल उर्फ गुड्डू, मो. नासिर को दबोच लिया था. सलीम पुत्र रुआबुद्दीन, निवासी रुदापुर, सोरांव, शाहजाद पुत्र सरदार निवासी माहरी, पृथ्वीगंज कोतवाली, प्रतापगढ़, शोहराब पुत्र अज्ञात निवासी प्रतापगढ़, शाहरूख पुत्र अज्ञात निवासी प्रतापगढ़ फरार हो गए थे. इन्हीं चारों बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है.

Posted By: Vijay Pandey