रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने पहली बार एक साथ अपने सभी सब्जेक्ट के मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 389294 स्टूडेंट्स ने यूजी का एग्जाम दिया था जिसमें से 292 615 स्टूडेंट्स पास हुए।

bareilly@inext.co.in

BAREILLY: आरयू ने वेडनसडे को यूजी और पीजी सहित सभी मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. एक ही दिन सभी कोर्सेर्स के रिजल्ट जारी करना किसी चैलेंज से कम नहीं था, लेकिन इसके लिए आरयू प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. इस बार यूजी में 22 परसेंट से ज्यादा और पीजी में करीब 10 परसेंट स्टूडेंट फेल हो गए.

 

450 कॉलेज हैं संबंद्ध

एमजेपीआरयू से बरेली मुरादाबाद मंडल के 450 कॉलेज संबंद्ध हैं. जिसमें करीब 4 लाख 85 हजार स्टूडेंट्स ने यूजी और पीजी का एग्जाम दिया था. इसमें से यूजी के बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजी के एमकॉम, एमएससी, सहित सभी सब्जेक्ट के रिजल्ट आरयू ने जारी कर दिए. यूजी के कुल 3,89,294 स्टूडेंट्स ने मेन एग्जाम दिया था. जिसमें से 2,92, 615 स्टूडेंट्स पास हुए. जबकि 86427 स्टूडेंट्स यूजी में फेल हो गए.

 

पीजी में 10 परसेंट स्टूडेंट फेल

वहीं पीजी में कुल 1,11,352 स्टूडेंट्स मेन एग्जाम में बैठे थे. जिसमें से 89,102 स्टूडेंट्स मेन एग्जाम में पास हो गए, जबकि 11271 स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल हो गए.

 

एक कॉलेज का रोका गया रिजल्ट

आरयू ने इस बार सभी कॉलेज का एक साथ सभी सब्जेक्ट का रिजल्ट तो जारी कर दिया. लेकिन इस बार आरयू ने स्वामी कल्यानदेव महाविद्यालय बिजनौर का रिजल्ट जारी करने से रोक दिया है. आरयू प्रशासन का कहना है कि बिजनौर के कॉलेज ने मानक पूरे नहीं किए इसीलिए सभी कॉलेजेज के रिजल्ट तो जारी कर दिए लेकिन बिजनौर के कॉलेज का रिजल्ट जारी करने से रोका हैं.

 

नहीं तय हो सके टॉपर

-ज्ञात हो आरयू ने इस बार प्रैक्टिकल और वायवा के मा‌र्क्स सभी कॉलेजेज से पहले ही मंगा लिए थे. जिस कारण इस बार किसी कॉलेज का रिजल्ट नहीं रोका गया. लेकिन एक साथ रिजल्ट जारी होने से आरयू अभी तक टॉपर का नाम तय नहीं कर सका, कि टॉपर कौन हैं.

 

एमएससी और बीएससी का रिजल्ट डाउन

 

ज्ञात हो आरयू के संबंद्ध कॉलेजेज का पिछले वर्ष भी यूजी पीजी में एमएससी और बीएससी का रिजल्ट डाउन रहा था. वहीं इस बार भी आरयू भी एमएससी और बीएससी का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा. लगातार दूसरे वर्ष भी रिजल्ट डाउन रहा.

 

फंसी रही वेबसाइट

आरयू के सभी कॉलेजेज और सभी कॉलेजेज का रिजल्ट एक साथ जारी होने से सभी ने अपना अपना रिजल्ट देखना शुरू किया तो आरयू की वेबसाइट ही फंस गई. बेवसाइट फंसने से स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए कॉफी देर इधर-उधर भटकते रहे. कहीं कैफे पर तो कभी अपने मोबाइल पर वेबसाइट को ओपन करते दिखे.

 

ऐसे रहे आंकड़े

86427- स्टूडेंट यूजी में फेल1,11,352- स्टूडेंट्स ने पीजी का दिया एग्जाम89,102- स्टूडेंट्स पीजी पास11271- पीजी स्टूडेंट हो गए फेलयूजी मेल स्टूडेंट्स

191554-टोटल एग्जाम में हुए थे शमिल125705-टोटल हुए पास58630- मेन एग्जाम में हो गए फेल यूजी फीमेल

197740-टोटल एग्जाम में हुई थी शामिल166910-मेन एग्जाम में हुई पास27797-मेन एग्जाम में हो गई फेल पीजी मेल

51167- मेन एग्जाम में हुए शामिल37872-मेन एग्जाम हुए पास6868-मेन एग्जाम में हो गए फेलपीजी फीमेल

60185-मेन एग्जाम में हुई शामिल51230-मेन एग्जाम में हुई पास4403-मेन एग्जाम में हो गई फेल Posted By: Radhika Lala