सोमवार शाम को ट्विटर पर एक खबर ऐसी फैली जिसके लिये अमिताभ बच्‍चन को खंडन करने आना पड़ा. जी हां हम बात कर रहे हैं दिलीप कुमार की जिनके निधन को लेकर ट्विटर पर अफवाह आग की तरह फैल गई थी. इसके बाद सभी लोग काफी परेशान हो गये थे.

फैंस हो गये निराश
दरअसल ट्विटर पर हर तरफ बात चल रही थी कि दिलीप को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इस खबर से उनके प्रशंसक बेहद दुखी हो गए थे. हालांकि बाद में पता चला कि ये महज अफवाह थी. हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने सायरा बानो से बातचीत की और सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर इसका खंडन किया. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि, 'यूसुफ साहब-दिलीप कुमार की बीमारी के बारे में कुछ निराधार अफवाहें फैलाई जा रही हैं...सायरा जी ने मुझे अभी बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं...'. आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले दिलीप कुमार सलमान खान की बहन अर्पिता के रिसेप्शन में शामिल हुये थे.

T 1685 - Some baseless rumours being spread about Yusuf Saheb - Dilip Kumar, being ill .. Saira ji just informed me he is perfectly fine !

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 24, 2014


एक बार और फैली थी अफवाह
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी ट्विटर पर इस तरह की खबरें उड़ी थी. उस वक्त इन खबरों को सच समझकर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करके उनके निधन पर दुख तक जता दिया था. हालांकि बाद में उन्हें पता चला था कि दिलीप कुमार स्वस्थ हैं. इसके बाद अनुराग ने ट्वीट किया था, 'दिलीप साहब के ट्वीट के लिए माफी चाहता हूं. लगातार तीन मैसेज आने से मैं घबरा गया था. वो ठीक हैं और खबर सच नहीं है.' इसके अलावा दिलीप कुमार ऐसे अकेले एक्टर नहीं हैं जो इन अफवाहों का शिकार बने हैं, बल्कि इससे पहले लता मंगेशकर और आयुष्मान खुराना को लेकर भी इस तरह की अफवाहें आ चुकी हैं.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari