विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी का बहु प्रतीक्षित वीडियो संबोधन मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के बीच आज हिंसा की आशंका से जयपुर साहित्य उत्सव के अंतिम क्षणों में रद्द कर दिया गया.


‘सैटैनिक वर्सेज’ के लेखक रुश्दी के वीडियो संबोधन को रद्द करने का फैसला उत्सव के आयोजकों और मुस्लिम संगठनों के नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद किया गया। बैठक में प्रदर्शनकारियों ने आयोजकों से कहा कि ‘‘यहां तक कि उसका :रश्दी: चेहरा तक देखना भी बर्दाश्त के बाहर है.’’  रुश्दी का संबोधन रद्द किए जाने की घोषणा करते हुए आयोजकों में से एक संजय राय ने कहा कि पुलिस ने उन्हें सूचना दी थी कि लोग ‘‘कार्यक्रम में बाधा डालने’’ और हिंसा करने के लिए आयोजन स्थल के भीतर आ चुके हैं। राय ने कहा ‘‘कुछ संगठनों ने हिंसा की धमकी दी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है ्र लेकिन हिंसा को टालने के लिए जरूरी है। यह बहुत ही विचित्र स्थिति है। हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई से एक बार फिर कदम पीछे खींचना पड़ रहा है.’’


 उन्होंने कहा ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें फिर से धमकाया जा रहा है और हमने कदम पीछे खींच लिया हैयहां लोगों हमारे बच्चों तथा यहां प्रत्एक व्यक्ति को बचाने की गुहार सुनने के सिवाय हमारे पास कोई रास्ता नहीं था.’’ इससे पूर्व पुलिस आयुक्त वीरेंद्र झाला ने कहा कि आयोजन स्थल के मालिकों ने उनसे कहा था कि वे हिंसा की आशंका से वीडियो संबोधन को अनुमति नहीं देंगे।

सलमान रुश्दी की वीडियो कांफ्रेंसिंग रद्द होने की घोषणा के बाद जयुपर साहित्य उत्सव स्थल पर उपजे तनाव के हालात तेजी से सामान्य हो गए। इससे पहले, जयपुर के एक मुस्लिम संगठन के पदाधिकारी अब्दुल सलाम ने जयपुर की एसीएम :दक्षिण: की अदालत में परिवाद पेश कर सलमान रुश्दी की आज पौने चार बजे होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग को रोकने का अनुरोध किया था।  अदालत ने इस पर सुनवाई करते हुए जयपुर साहित्य उत्सव के आयोजकों को तलब किया था.  इधर, जयपुर साहित्य उत्सव स्थल पर राजस्थान के छह मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों और उनके समर्थकों ने प्रदर्शन कर सलमान रुश्दी की वीडियो कांफ्रेंसिंग को रोकने की मांग की थी।  संगठनों के प्रतिनिधियों ने जयपुर साहित्य उत्सव पर मौजूद पुलिस आयुक्त बी एल सोनी से मुलाकात कर वीडियो कांफ्रेंसिंग रोकने की मांग की थी। प्रतिनिधियों ने पुलिस को आगाह किया था कि रुश्दी की वीडियो कांंफ्रेंसिंग रोकी नहीं गई तो जबर्दस्ती इसे रोका जाएगा।

Posted By: Inextlive