DEHRADUN : सात खून माफ द ब्ल्यू अंबरेला व जुनून जैसी मूवी की स्टोरी लिखने वाले फेमस ऑथर रस्किन बांड ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा ने उन्हें भी झकझोर दिया है. इसलिए वह आपदा पर एक बुक लिखने जा रहे हैं. नेक्स्ट ईयर तक यह बुक कंप्लीट भी हो जाएगी. सैटरडे को देहरादून पहुंचे बांड ने आईनेक्स्ट से विशेष बातचीत में कहा कि वह मसूरी में रहते हैं इसलिए स्टेट में आई आपदा को उन्होंने करीब से जाना है. इसलिए उन्होंने इसके ऊपर लिखने का मन बनाया है. फिलहाल बुक का नाम नहीं सोचा है.


स्टोरी ऑफ फ्रेंडशिप शीघ्र होगी तैयाररस्किन बांड ने कहा कि वह बच्चों के लिए शीघ्र ही एक नई बुक लिखने जा रहे हैं। इस बुक का थीम फ्रेंडशिप के ऊपर है। इसलिए उन्होंने इसे स्टोरी ऑफ फ्रेंडशिप नाम दिया है। इसके अलावा टेल्स ऑफ फस्र्ट गंज नाम से एक हृयूमरस नॉवल लिख रहे हैं। इस नॉवल का नाम डिसाइड करते हुए, उन्होंने बताया कि मसूरी में कोई जगह बालू गंज हैं। उन्होंने बालू वल्र्ड को चेंज करते हुए इसे फस्र्ट गंज नाम दिया है। टेल्स ऑफ फस्र्ट गंज नॉवल जल्दी ही कंप्लीट हो जाएगा। इसके लिए वह पर डे तीन से चार पेज लिखते हैं। इसके अलावा वे कुछ ऐस्से व पोयम भी तैयार कर रहे हैं।क्लाइमेट बहुत पसंद है


रस्किन बांड का जन्म वैसे तो हिमाचल के कसौली में हुआ। इस बीच बांड ने वल्र्ड के कई जगहों का भ्रमण किया, लेकिन उन्हें मसूरी से बेहद प्यार है। कई सालों से वह मसूरी के लंढौर प्लेस में रह रहे हैं। यहां क्लाइमेट उन्हें बहुत पसंद है। जो उन्हें नये-नये टॉपिक पर सोचने व समझने की हेल्प करता है। जिससे वह अपने नॉवल, पोयम व बुक कंप्लीट करते हैं। वर्ष 1999 में मिला पद्म श्री सम्मान

ऑथर रस्किन बांड को चिल्ड्रन्स के लिए कई बुक लिख चुके हैं। ऐसे में चिल्ड्रन्स लिट्रेचर में कांट्रीब्यूशन के लिए बांड को वर्ष 1999 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 1992 में इनकी शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन, अवर ट्रीस स्टिल ग्रो इन देहरा के लिए इन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ लिट्रेचर द्वारा साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया। रस्किन बांड के फेमस नॉवलद रूम ऑन द रूफ, सेंस फ्रॉम ए राइटर्स लाइफ, द पैंथर्स मून, वंस अपॉन ए मानसून टाइम, द इंडिया आई लव, द ब्ल्यू अंबरेला आदि।

Posted By: Inextlive