अमेरिका ने परमाणु हथियार नियंत्रण संधि से बाहर निकलने का फैसला किया है। इसपर रूस ने अमेरिका को तगड़ा जवाब देने के लिए 2021 से पहले खतरनाक मिसाइल विकसित करने की बात कही है।


मॉस्को (रॉयटर्स)। परमाणु हथियार नियंत्रण समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने की योजना पर रूस के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा है कि रूस 2021 से पहले अमेरिका को तगड़ा जवाब देने के लिए एक नया लैंड क्रूज मिसाइल और एक लैंड हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करेगा। बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका ने रूस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह शीत युद्ध के दौर में हुए इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस संधि का उल्लंघन कर खतरनाक मिसाइल बना रहा है, यदि वह इस काम को नहीं रोकेगा तो हम समझौते को तोड़ देंगे। इसपर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा, 'अमेरिका के आरोपों के बाद रूस ने इस संधि को रद कर दिया और यूएस को इसका जवाब देने के लिए हमें नया मिसाइल विकसित करने पर काम करना चाहिए। सेना को मिसाइल सिस्टम बनाने का दिया आदेश
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने सेना को दो नई मिसाइल सिस्टम को विकसित करने पर काम शुरू करने का आदेश दिया है और साथ ही कहा है कि 2021 तक किसी भी तरह से मिसाइल पर काम खत्म हो जाना चाहिए। बता दें कि 1987 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव ने इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस संधि (INF) पर हस्ताक्षर किये थे, इस संधि के तहत दोनों देश खतरनाक परमाणु हथियार नहीं बना सकते थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस विषय को लेकर मॉस्को और वाशिंगटन के बीच तनाव शुरू हो गया है। दोनों देश एक दूसरे पर इस संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं।

पुतिन और ट्रंप समिट के दौरान सीरिया समेत कई गंभीर मुद्दों पर करेंगे बातचीत

Posted By: Mukul Kumar