सीरिया में रूस का सैन्य विमान रडार से गायब हो गया है। फ्रांस पर शक है कि उन्होंने इसे गायब किया है।

मॉस्को (आईएएनएस)। सीरिया में उड़ान भरने के बाद एक रूसी सैन्य विमान रडार से गायब हो गया है। मॉस्को के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सैन्य विमान में 14 लोग सवार थे, प्लेन के साथ वे सभी लोग भी गायब हैं। मंत्री ने बताया कि Ilyushin Il-20 नाम का सैन्य विमान मेडीटेरेनियन समुद्र के ऊपर से गुजरने के बाद अपने क्रू सदस्यों के साथ रडार से गायब हो गया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के साथ संपर्क सोमवार को करीब दोपहर 11 बजे टूट गया था।  
हमीमीम एयरबेस से लौट रहा था विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान तब गायब हुआ, जब वह सीरियाई तट से लगभग 35 किमी दूर उत्तर-पश्चिमी शहर लताकिया के हमीमीम एयरबेस से लौट रहा था। राज्य संचालित टीएएसएस समाचार एजेंसी के मुताबिक, लातकिया में सीरियाई सुविधाओं पर चार इजराइली एफ -16 जेटों द्वारा किए गए हमले के बाद रूसी सैन्य विमान रडार के कंट्रोल से गायब हो गया। इसके साथ समाचार में यह भी बताया गया कि जब विमान गायब हुआ, उसी समय रूसी वायु नियंत्रण रडार सिस्टमों ने फ्रांसीसी फ्रिगेट औवेर्गेन से रॉकेट लॉन्च करते हुए डिटेक्ट किया था, जो उसी क्षेत्र में मौजूद है। बीबीसी ने कहा कि खोज-और-बचाव अभियान चल रहा है।
फ्रांस का बयान
हालांकि इस मामले में फ्रांस का कहना है कि रूसी विमान को गायब करने के पीछे उसका हाथ नहीं है। दरअसल, फ्रांसीसी सेना के प्रवक्ता कर्नल पैट्रिक स्टीगर ने मंगलवार को कहा कि रूसी विमान को फ्रांस ने गायब नहीं किया है।

ट्रंप की चेतावनी के बावजूद सीरिया कर सकता है इदलिब पर हमला, ईरान ने दिए संकेत

दक्षिणी सीरिया में रूसी हवाई हमला, अब तक 42 नागरिकों की मौत

 

Posted By: Mukul Kumar