Patna: बुधवार को दिन सबा-फरहा के लिए बेहतर साबित हुआ. दोनों जुड़वां बहनें कष्ट भरी जिंदगी जी रही थी. स्टेट गवर्नमेंट से उन्हें कोई हेल्प नहीं मिल रही थी.


दवा आदि के लिए 5 हजार रुपए प्रति माहअब सबा-फरहा को सारी फैसिलिटीज स्टेट गवर्नमेंट को ही अवेलेबल करानी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को आर्डर दिया। इसमें सबा-फरहा को दवा आदि के लिए 5 हजार रुपए प्रति माह दिए जाने को कहा गया है। साथ ही उसकी सारी फैसिलिटीज को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।पांच डॉक्टर्स की कमेटी करेगी रेगुलर चेकअप
सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल पांच सीनियर डॉक्टर की टीम बनाई है। यह टीम समय-समय पर सबा-फरहा की मॉनिटरिंग करेगी। सबा के भाई तमन्ना ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आर्डर से हमें काफी राहत मिली है। कार्ट के आर्डर से सबा-फरहा को बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट मिल सकेगी। अब स्टेट गवर्नमेंट मेडिकल से लेकर सारी फैसिलिटीज सबा-फरहा को मुहैया कराएगी। गौरतलब हो कि सबा और फरहा का सिर जुड़ा हुआ है। जबकि शरीर अलग है। उसके ऑपरेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई थी लेकिन फिलहाल सिर का ऑपरेशन नहीं होगा।

Posted By: Inextlive