सचिन तेंदुलकर एक बार फिर शतकों का शतक बनाने से चूक गए. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में सचिन केवल 7 रन बनाकर एडवर्ड्स की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए.


वेस्टइंडीज के पहली पारी के 304 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दो विकेट गिर चुके हैं. पहला विकेट गौतम गंभीर के रूप में गिरा जिन्होंने 41 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गए. दूसरे विकेट के रूप में सहवाग आउट हुए. सहवाग ने अर्द्धशतक बनाया और स्टंप आउट हुए.भारत ने वेस्टइंडीज के पहली पारी के 304 रन के जवाब में पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक बिना विकेट खोये 39 रन बनाये. इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 304 रनों के स्कोर पर सिमट गई. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 48 रन देकर वेस्टइंडीज के बाकी बचे 5 बल्लेबाजों को चलता कर दिया.


प्रज्ञान ओझा ने गजब की गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. दूसरे दिन ओझा ने 3 विकेट लेकर लंच से पहले ही वेस्टइंडीज की पहली पारी समाप्त करने में बड़ी भूमिका निभाई. ओझा क बाद आर अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए जबकि एक विकेट ईशांत शर्मा के नाम रहा. ओझा ने एडवर्ड्स को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी समाप्त कर दी.

इससे पहले मेहमान टीम का नौवां विकेट रवि रामपॉल के रूप में गिरा. रामपॉल को अश्विन ने चलता किया. इससे पहले चंद्रपॉल के रूप में वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा. पहले दिन शतक बनाने वाले शिवनारायण चंद्रपॉल 118 रन बनाकर आउट हो गए. उनसे पहले वॉग और सैमी के रूप में वेस्टइंडीज के दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गए. दोनों को प्रज्ञान ओझा ने अपना शिकार बनाया. छठा विकेट वॉग के रूप में गिरा जबकि सातवां सैमी के रूप में.

वॉग ने 27 रन बनाए और ओझा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. इससे पहले मैच का पहले दिन अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने की अपनी बहुचर्चित आदतजबर्दस्त मुजाहिरा करके नाबाद शतक जमाया जिससे वेस्टइंडीज पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शुरुआती झटकों से उबरकर अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ने में सफल रहा. दर्शक सचिन तेंदुलकर का बहुप्रतीक्षित 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक देखने आये थे लेकिन कोटला में पहला दिन चंद्रपाल के नाम रहा. उन्होंने तब क्रीज पर कदम रखा जब वेस्टइंडीज 72 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था. चंद्रपाल ने नाबाद 111 रन बनाये और इस बीच किशोर सलामी बल्लेबाज क्रेग बेथवेट (63) के साथ चौथे विकेट के लिये 108 रन की साझेदारी भी की. चंद्रपाल के बेजोड़ प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 256 रन बनाये. बायें हाथ के बल्लेबाज चंद्रपाल ने अपनी पारी में 167 गेंद खेली हैं तथा सात चौके और दो छक्के लगाये हैं. इस बीच उन्होंने भारत के  खिलाफ सातवां और कुल 24वां शतक पूरा किया. उनके साथ दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज कार्लटन बा 19 रन पर खेल रहे थे.भारतीय गेंदबाजों में केवल स्पिनर ही प्रभावित कर पाये लेकिन चंद्रपाल के सामने वे भी बेअसर रहे. बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अब तक 29 ओवर में 58 रन देकर तीन जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 79 रन देकर दो विकेट लिये हैं. ओझा ने कीरेन पावेल (14) और किर्क एडवर्डस (15) को पहले सत्र में ही पवेलियन भेज दिया था लेकिन दूसरे सत्र में भारत को केवल एक विकेट मिला. अपना पहला मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने लंच के बाद पहले ओवर में ही डेरेन ब्रावो (12) के रूप में अपना पहला विकेट लिया.

Posted By: Kushal Mishra