शनिवार को विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर फोटोग्राफर्स को बेहद दुर्लभ नजारा अपने कैमरे में कैप्चर करने का मौका मिला. यह नजारा किसी मुकाबले का नहीं था बल्कि दो महान सितारों के जमीं पर मिलन का था. एक क्रिकेट का गॉड था तो दूसरा टेनिस का लिविंग लीजेंड.


हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर और रिकॉर्ड 16 ग्रैंडस्लैम जीत चुके महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर की, जो शनिवार की रात एक-दूसरे से रूबरू हुए. इस दौरान दोनों ने तकरीबन एक घंटे तक बातचीत की और डिनर भी साथ-साथ किया. सचिन ने पहले सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में बैठकर आस्ट्रेलिया की जार्मिला गाज्डोसोवा और दुनिया की नंबर वन प्लेयर कैरोलिन वोज्नियाकी का मैच देखा. इसके बाद सचिन फेडरर से मिलने पहुंचे, जिन्होंने अपने थर्ड राउंड मैच में अर्जेंटीना के डेविड नालबैंडियन पर जीत दर्ज की. बहुत पुराना है प्यार
फेडरर एक बार पहले भी कनफेस कर चुके हैं कि अपने खाली वक्त में उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है. हालांकि उन्हें नहीं लगता कि वह इसमें कुछ खास कर सकते हैं. दूसरी तरफ सचिन का टेनिस लव भी किसी से छिपा नहीं है. सचिन अमेरिका के जॉन मैकेनरो के बड़े फैन हैं और अब उन्हें फेडरर पसंद हैं. सचिन के मुताबिक, ‘बचपन में मेरे पास क्रिकेट के साथ-साथ टेनिस खेलने की भी च्वॉइस थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने गलत फैसला किया. हालांकि टेनिस खेलना और देखना दोनों ही मुझे काफी पसंद है और फेडरर मेरे पसंदीदा प्लेयर हैं.’

Posted By: Kushal Mishra