गुरुवार को कोच रमाकांत आचरेकर के अंतिम संस्कार पर सचिन तेंदुलकर खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए। जिस गुरु से सचिन ने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी उनको अंतिम विदार्इ देते हुए सचिन भी रो दिए।


कानपुर। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को आखिरी बार रोते हुए तब देखा गया था जब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा। आज सालों बाद सचिन फिर से गमगीन हुए। यह दुखद घड़ी थी उनके कोच रमाकांत आचरेकर की अंतिम विदाई की। क्रिकेट जगत के जाने-माने कोच आचरेकर का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में सचिन सहित कई बड़े खिलाड़ी नजर आए। इस दौरान तेंदुलकर को रोते हुए भी देखा गया।सचिन ने खो दिया अपना गुरु
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जिनसे ट्रेनिंग लेकर दुनिया में नाम कमाया वो गुरु अब उनको छोड़कर जा चुके हैं। सचिन ने क्रिकेट की एबीसीडी रमाकांत आचरेकर से सीखी। नन्हें सचिन ने जब बैट लेकर एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा तो उसे सही दिशा दिखाई कोच आचरेकर ने। सचिन के साथी खिलाड़ी रहे विनोद कांबली ने भी आचरेकर से ही ट्रेनिंग ली थी। ये दोनों मुंबई के शिवाजी पार्क में कोचिंग लेने जाते थे। सचिन को बल्लेबाजी सिखाते हुए आचरेकर सर की एक तस्वीर आज भी याद की जाती है। दरअसल उनकी निधन की खबर आते ही आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने आचरेकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह छोटी उम्र के सचिन को बल्लेबाजी टिप्स दे रहे हैं।काफी गहरा था इनका रिश्ताआचरेकर ने खुद एक ही फर्स्ट क्लाॅस मैच खेला लेकिन तेंदुलकर के करियर को संवारने में उनका बड़ा योगदान रहा। वह अपने स्कूटर से उन्हें स्टेडियम तक ले जाते थे। आचरेकर सर अनुशासन प्रिय थे। आचरेकर को क्रिकेट कोच के रूप में उनकी सेवाओं के लिए 1990 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। बैंक कर्मचारी रहे आचरेकर को 2010 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तेंदुलकर के अलावा वह कुछ अन्य प्रसिद्ध खिलाड़ियों के कोच रहे हैं, जिनमें विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, समीर दिघे और बलविंदर सिंह संधू शामिल हैं।गुरु आचरेकर के नाम सचिन का आखिरी खत, हिंदी में पढ़ें तेंदुलकर का भावुक संदेशसचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर नहीं रहे, तस्वीर में देखिए उन्होंने कैसे दी थी सचिन को ट्रेनिंग

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari