क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. क्रिकेट को अलविदा कहने के 18 महीने बाद फिर तेंदुलकर सफेद पोशाक पहनकर ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर बल्‍ला थामे उतरेंगे.


एमसीसी इलेवन के लिए खेलेंगेसचिन तेंदुलकर ये मैच टीम इंडिया की ओर से नहीं बल्कि एमसीसी इलेवन के लिए खेलेंगे. एमसीसी के कैप्टन तेंदुलकर की टीम का सामना दिग्गज स्पिनर शेन वार्न की अगुवाई वाली वर्ल्ड इलेवन से होगा. टेस्ट और वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर ने माना कि वह सन्यास के बाद की जिंदगी का पूरा मजा ले रहे हैं और पिछले 10 दिनों के अभ्यास के दौरान वह अब भी गेंद को बल्ले के बीच से नहीं खेल पा रहे हैं. तेंदुलकर ने कहा,'मैंने परिवार के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया. मैंने 10 दिन पहले प्रैक्टिस शुरू की और फिर से क्रिकेट की पोशाक पहनना और कुछ गेंदों को हिट करना अच्छा लगा. लॉर्ड्स की 200वीं वर्षगांठ
तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या उन्हें क्रिकेट नहीं खेलना खलता है. तो उन्होंने कहा,'मैं मैच देखता हूं लेकिन अब मुझे वैसा अहसास नहीं होता जैसे कि बल्ला लेकर नेट पर जाना.' एमसीसी इलेवन व वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स की 200वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. तेंदुलकर की इस मैदान से कई यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा,'यह खास अहसास है. जब भी मैं यहां आता हूं तो वह खास होता है. आप कितनी बार भी यहां आओ, यहां के दर्शक और माहौल लाजवाब है.' तेंदुलकर ने कहा कि वह इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है जिसमें वह लंबे समय ते अपने साथी रहे राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा और ब्रेट ली के साथ खेलेंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh