दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज और मुंबई के चहेते सचिन तेंदुलकर एक बार फिर चर्चा में हैं.


लेकिन इस बार यह चर्चा गलत कारणों से हो रही है. महान किक्रेट खिलाड़ी माने जाने वाले सचिन ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका को पानी का बिल अदा नहीं किया है.बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने पानी का बिल अदा न करने वाले उपभोक्ताओं की एक सूची जारी की है.इस सूची में सचिन तेंदुलकर के अलावा, शिव सेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल रहमान अंतुले के परिजन और समाजवादी पार्टी के नेता अबू असीम आज़मी के भी नाम हैं.कुछ महीनों पहले जब महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति थी, तब तेंदुलकर ने महानगर पालिका के लिए एक विज्ञापन किया था और मुंबईवासियों से पानी बचाने की अपील की थी.बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कुल 2 लाख उपभोक्ताओं ने 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का पानी का बिल नहीं चुकाया है.


पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल रहमान अंतुले के परिजन नर्गिस और नवीद अंतुले ने अपने घरेलू कनेक्शन का 4,877 रुपए का बिल अदा नहीं किया है.पुराना बक़ायामहानगरपालिका की सूची के अनुसार, सचिन और अंजलि तेंदुलकर के नाम पर उनके बांद्रा स्थित घर पर पानी का व्यावसायिक कनेक्शन है जिसका 16 जनवरी 2014 तक का बक़ाया 16,640 रुपए है.

बाल ठाकरे के नाम पर उनके कलानगर, बांद्रा स्थित मातोश्री निवास स्थान पर लगे पानी के कनेक्शन का 1,15,625 रुपए बिल बक़ाया है.अबू आज़मी ने अपने कोलाबा स्थित गल्फ़ होटल का 43,617 रुपए का बिल अदा नहीं किया है.महानगरपालिका के हाइड्रॉलिक अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “इस सूची में कुल 2 लाख उपभोक्ताओं के नाम हैं जिन पर आने वाले समय में कार्रवाई होगी. लेकिन सबसे ज्यादा बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं पर पहले कार्रवाई होगी.”अधिकारी ने कहा, "उपभोक्ता पानी के बिल को ही नोटिस समझें और समय रहते पूरी राशि अदा करें. ऐसा न करने पर हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे."महानगरपालिका व्यावसायिक उपभोक्ताओं को हर महीने और घरेलू उपभोक्ताओं को हर तीन महीने में बिल भेजती है.

Posted By: Subhesh Sharma