तमिलनाडु में कुछ खास चमत्‍कारी नींबुओं के दाम इतने बढ़े कि उनको खरीदने के लिए नीलामी प्रक्रिया का सहारा लेना पड़ा. इस प्रक्रिया में एक नींबू को 23 हजार रुपये में बेचा गया.


23 हजार रुपये में एक नींबूआमतौर पर सब्जी मंडी में लोगों को नींबू-मिर्ची के लिए मोलभाव करते नहीं देखा जाता. लेकिन तमिलनाडु के एक गांव विल्लुपुरम में नींबू खरीदने के लिए बाकायदा नीलामी प्रक्रिया का सहारा लेना पड़ा है. विल्लुपुरम के इडुम्बर मंदिर में 11 दिनों तक चलने वाले महोत्सव 'उथीराम' में नींबू चढ़ाने से मनोकामना पूर्ति होने की मान्यता है. उत्सव में शामिल हो रहे लोगों की श्रद्धा के चलते नींबू की डिमांड इतनी बढ़ी कि नींबुओं को नीलामी प्रक्रिया के द्वारा बेचा गया. इस प्रक्रिया में एक नींबू को 23 हजार रुपये में बेचा गया. क्या चमत्कारी हैं नींबू
तमिलनाडु के विल्लुपुरम गांव में चलने वाले इस उत्सव में मान्यता है कि अगर इस उत्सव के दौरान विल्लुपुरम के खास नींबुओं को भगवान पर चढ़ाया जाए तो भक्तों के परिवार में सुख-समृद्धि आती है. ज्ञात हो कि विल्लुपुरम के नींबुओं की खासियत यह है कि तेज गर्मी होने के बावजूद यह नींबू पीले नहीं पड़ते हैं. इन खासियतों और धार्मिक भावनओं के आधार पर एक नींबू को 23 हजार रुपये में बेचा गया और दस नींबुओं को 61 हजार रुपये में खरीदा गया.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra