- धूमधाम से मनी लक्ष्मी बाई की जयंति

महारानी लक्ष्मीबाई न्यास की ओर से अस्सी स्थित गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई की 183वीं जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति की डॉ। शरद रेणु ने वहां उपस्थित बालाओं को लक्ष्मीबाई के जीवन का अनुसरण करते हुए करूणा, प्रेम, वात्सल्य, साहस और शौर्य की प्रेरणा का आह्वान किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व महारानी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर लचना देवी सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा नारी शक्ति व भाग फिरंगी भाग एवं संत अतुलानंद स्कूल द्वारा खूब लड़ी मर्दानी वह तो मनोहारी नाटिक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अलग-अलग संस्थाओं और स्कूलों की सैकड़ों बालिकाएं हाथों में तलवार थामे रानी लक्ष्मीबाई के रूप में घोड़े पर सवार होकर लक्ष्मीबाई स्मारक स्थल पहुंची। इस दौरान वहां 20 विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध व चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive