Green Park Stadium in Kanpur can become new venue of Pune Warriors India for the sixth edition of Indian Premier League.


तैयारियां पूरी न होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच होने वाला टेस्ट मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम के हाथ से निकल गया. कानपुर के क्रिकेट दीवानों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है कि पुणे वारियर्स ग्रीन पार्क स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बना सकता है. सहारा ने अपनी यह मंशा बीसीसीआई को जाहिर की है. सहारा और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है जिसकी वजह से सहारा कानपुन के ग्रीन पार्क स्टेडियम को अपना होम क्रिकेट ग्राउंड बनाना चाहता है. Airport न होना बन सकता है मुसीबत


सहारा ने लगभग यह तय कर लिया है कि वह पुणे में अपने स्टेडियम सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में आईपीए के मैच नहीं खेलेगा. जिसकी वजह से वह दूसरे किसी ग्राउंड को अपना होम ग्राउंड बनाना चाहता है. जिसके लिए वह कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाना चाहता है. मगर कानपुर में एयरपोर्ट नहीं है जिसकी वजह से इसमें कुछ मुश्िकलें आ सकती हैं. कानपुर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट लखनऊ में है. जहां से कानपुर तक आने में 2 घंटे लगते हैं. सहारा कानपुर के अलावा नागपुर, राजकोट, अहमदाबाद में भी अपना होम ग्राउंड बनाने की विचार कर रहा है. लंबे अरसे बाद लगेंगे चौके-छक्के

अगर ग्रीन पार्क स्टेडियम पुणे वारियर्स का होम ग्राउंड बन जाता है तो यहां के क्रिकेट दीवानों को लंबे समय बाद मैच देखने को मिलेंगे. यहां आखिरी मैच 2009 में इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. अब अगर ग्रीन पार्क पुणे वारियर्स का होम ग्राउंड बनता है तो कम से कम 7 टी20 मैच यहां खेले जाएंगे.

Posted By: Garima Shukla