-श्री साई परिवार सेवा समिति की ओर से भव्यता के साथ निकाली गई श्री शिरडी साई बाबा की पालकी शोभायात्रा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री साई परिवार सेवा समिति की ओर से रविवार को मीरापुर स्थित हनुमान मंदिर से श्री शिरडी साई बाबा की पालकी शोभायात्रा पूरी भव्यता के साथ निकाली गई. शोभायात्रा हनुमान मंदिर चौराहे से गाजे-बाजे के साथ अतरसुइया, रानीमंडी, कोतवाली, लोकनाथ चौराहा, सुलाकी चौराहा होते हुए मुंशीराम प्रसाद की बगिया पर पहुंचकर समाप्त हुई. यहां समिति के सचिव धर्मेन्द्र कुमार मित्रा की अगुवाई में साई बाबा की आरती उतारी गई. यात्रा मार्गो पर जगह-जगह बाबा की पालकी को कंधा देने के लिए होड़ लगी रही तो पुष्प वर्षा कर पालकी का स्वागत भी किया गया.

साई भजनों पर नाचते रहे अनुयायी

पालकी के आगे हाथी-घोड़ा तो पीछे-पीछे डीजे की धुन पर साई बाबा के भजनों की प्रस्तुति होती रही. इस पर अनुयायी नाचते हुए चल रहे थे. श्री हरि मंदिर समिति, गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार मीरापुर व खालसा सेवक जत्था के पदाधिकारियों ने जगह-जगह अनुयायियों को जलपान कराते रहे. शोभायात्रा में तारा सिंह जायसवाल, अजय चौरसिया, प्रमोद अरोरा, विपिन बहाल, हेमंत अरोड़ा, नीरज जायसवाल, मनोज केसरवानी, पंकज पुरवार, रविन्द्र कक्कड़, हरि मोहन वर्मा आदि मौजूद रहे.

Posted By: Vijay Pandey