सैफ अली खान ने #MeToo पर उठाए जा रहे मामलों पर बात की। उन्होंने कहा वह किसी आरोपी के साथ काम नहीं करेंगे।

features@inext.co.in

KANPUR: एक तरफ जहां आलोक नाथ, रजत कपूर, कैलाश खेर, विकास बहल, साजिद खान, अभिजीत जैसे सेलेब्रिटीज पर 'मी टू मूवमेंट' के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हैं वहीं कई एक्टर्स ने अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं को दुनिया से शेयर किया है। सैफ अली खान ने भी बताया है कि वह हैरेसमेंट का शिकार हो चुके हैं। हालांकि, उनके साथ हुई घटना सेक्सुअल नहीं थी। 

25 साल पहले हुई थी घटना 

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए इस एक्टर ने कहा, 'करियर के शुरुआती दिनों में मुझे भी हैरसमेंट का सामना करना पड़ा था। यह घटना मेरे साथ 25 साल पहले हुई थी। मेरे अंदर आज भी इसको लेकर नाराजगी है। मैं अब इसपर बात नहीं करना चाहता क्योंकि अब मैं अहम नहीं हूं बल्कि हमें अब महिलाओं का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि वे इंसाफ मांग रही हैं। जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है।' 

अगर सारा को छेड़ा तो...

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब सैफ से पूछा गया कि अगर कोई उनकी बेटी सारा अली खान का हैरेसमेंट करने की कोशिश करेगा तो उनका रिएक्शन क्या होगा? तो सैफ का जवाब था, 'अगर कोई मेरी बेटी से कहे कि उसे मड आइलैंड में आकर मिले तो मैं उसके साथ जाऊंगा और उस आदमी के चेहरे पर एक पंच मार दूंगा। हम कोर्ट में उस शख्स की खबर लेंगे।' 

अब कभी नहीं करना आरोपियों के साथ काम

सैफ के दोस्त साजिद खान पर लगे आरोपों पर सैफ ने कहा कि उन्हें नहीं याद कि हमशकल्स मूवी के सेट पर कुछ भी गलत हुआ हो, अगर ऐसा कुछ होता तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करते। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहता। जैसा बिहेवियर ये लोग कर रहे हैं वह सही नहीं है।' सैफ का कहना है कि वह साजिद जैसे लोगों को अपना 'कलीग' बुलाना भी पसंद नहीं करते। 

ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर को देखने न्यूयॉर्क पहुंची आलिया भट्ट

Posted By: Swati Pandey