हाल ही में ये खबर आई थी कि सैफ अली खान अब अपने बेटे तैमूर अली खान को मीडिया और कैमरों से दूर रखेंगे क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा इस तरह मिलने वाली अटेंशन का आदी बने। एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और साथ ही अपनी फिल्मों और करियर के बारे में भी बताया...

 

features@inext.co.in  

KANPUR: बिजी लाइफ शेड्यूल की वजह से आज के दौर में पेरेंट्स अपने बच्चों को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते। अगर सिलेब्रिटीज और पॉपुलर पर्सनालिटीज की बात करें तो उनके लिए तो बच्चों को वक्त देना और भी मुश्किल हो जाता होगा। सैफ अली खान के साथ भी कुछ ऐसा ही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वो आदमी अमीर है जिनके पास परिवार के साथ बिताने का वक्त है। वह कहते हैं, 'फैमिली में छोटी और प्यारी चीजें होती हैं जिनको लेकर कई बार लगता है कि फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताऊं और काम पर न जाऊं। लेकिन काम तो करना पड़ता है।' 

लोगों को पसंद है तो ठीक है 

हाल ही में उन्होंने अपने बेटे तैमूर को लेकर जो बात की थी कि वह उसे पैपराजी से दूर रखेंगे, उसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने ये फैसला क्यों किया तो सैफ ने जवाब दिया, 'तैमूर की पैपराजी को लेकर मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। वो स्टार है और उसको छिपा नहीं सकते। जो भी खबरें सामने आई हैं, वो सच नहीं है। हमारे देश में पैपराजी बहुत अच्छी है। लेकिन बाकी देशो में खतरनाक हो सकती है जैसे लेडी डायना का केस सामने आया था कि उनका एक्सीडेंट हो गया था।' लेकिन उन्होंने पैपराजी के बढ़ते हुए क्रेज को लेकर अपना कंसर्न भी जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'कैसे लोग एक दो साल के बच्चे में इंटरेस्टेड हो सकते हैं। उसे मिलने वाले मीडिया अटेंशन से मुझे प्रॉŽब्लम नहीं लेकिन अच्छा होता अगर ऐसा नहीं होता। लोगों को अगर उसे देखना अच्छा लगता है तो मैं ओके हूं लेकिन मैं किसी और के बच्चे में इंटरेस्ट न लूं। मुझे ये समझ ही नहीं आता कि लोग इतने छोटे बच्चे में इंटरेस्टेड क्यों हैं? 

इसलिए नहीं हैं सोशल मीडिया पर

आज मैक्सिमम सिलेŽब्स सोशल मीडिया पर अवेलेबल हैं लेकिन सैफ उन गिने चुने सिलेŽब्स में हैं जो सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखे हैं। इस बारे में वह कहते हैं, 'मैं आसानी से सोशल मीडिया पर हो सकता हूं लेकिन मुझे ये पसंद नहीं। मुझे मेरी अपनी ही दुनिया पसंद है। यहां बहुत से बुरे लोग भी हैं। हमें अपनी अलग दुनिया बनानी चाहिए। मैं इस शोर शराबे में एक और आवाज नहीं बनना चाहता। यह एक एडिक्शन है और हमें हमेशा यही फिक्र होती है लोग क्या सोच रहे होंगे। 

फैमिली है स्ट्रेंथ

सैफ ने अपने लाइफ के पिलर्स के बारे में बताते हुए कहा, 'मेरी फैमिली और फ्रेंड्स मेरी स्ट्रेंथ हैं। इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त नहीं हैं। दोस्त मेरी किताबें हैं।' वह कहते हैं कि जब उनका वक्त अच्छा नहीं होता तो वह और ज्यादा मेहनत करते हैं और जब बहुत अच्छा समय चल रहा होता है तो थोड़ा सुस्त हो जाते हैं। 

ये भी पढ़ें: कॉफी विद करण 6 में आमिर ने किया खुलासा, रिलेशनशिप में की थी चीटिंग

Posted By: Swati Pandey