कुम्भ मेला हेतु नाविकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

prayagraj@inext.co.in

पर्यटन विभाग की ओर से त्रिवेणी होटल कीडगंज में आयोजित नाविकों के प्रशिक्षण के मौके पर मुख्य अतिथि-सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद ने कहा कि तीर्थयात्रियों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार के साथ दिव्य कुम्भ,भव्य कुम्भ का सुरक्षित और संरक्षित दर्शन कराना हम नाविकों का दायित्व है। संगम तट पर साबुन, शैम्पू और तैलीय पदाथरें, नैपकीन, पालीथीन तथा कूड़े-कचरे, मल-मूत्र का विसर्जन कदापि न करें और न ही किसी को करने दें। अपशिष्ट को डस्टबिन में ही डालें। नाव की क्षमता के आधार पर ही यात्रियों को बैठाएं। अफवाहों से दूरी बनाकर रहें।

पर्यटन विभाग के नियमों का पालन करें

नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कुम्भ मेला में पूरे सहयोग की बात कही और पर्यटन विभाग के नियम को अक्षरश: पालन पर बल दिया। पर्यटन विभाग के विशेष कार्याधिकारी जीवन शर्मा ने नाविकों के सहयोग के लिए उनकी प्रसंशा की। प्रशिक्षण में नौकायन के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। पर्यटन विभाग के निरीक्षक खुर्शीद आलम ने प्रशिक्षण के मौके पर नाव किट, प्राथमिक उपचार किट रखने को कहा और नाविकों से आग्रह किया कि वे नाव को चेक करके देख लें कि कहीं होल तो नहीं है। नाविक संघ की संरक्षिका मीरा निषाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। पर्यटन सूचनाधिकारी रुपेश गुप्ता ने संचालन किया। प्रशिक्षण में संजीव निषाद, ननका निषाद, महेन्द्र निषाद, मदन निषाद, अशोका निषाद, राजेन्द्र निषाद, नितिन निषाद, बृजेश निषाद, अनिल निषाद सहित सैकड़ों नाविकों ने भाग लिया।

Posted By: Inextlive