साइना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स वुमेन्स सिगल्स में पीवी सिंघु को हरा कर भारत के नाम गोल्ड किया है। इसी के साथ साइना कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गई हैं। खेल में कई बार ऐसा हुआ जब स्कोर बोर्ड पर दोनों के अंक बराबर हुए पर साइना ने खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम कर ही लिया और वहीं पीवी सिंघु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पडा़। यहां पढें इस रोमांचक मुकाबले के बारे में...

खेल के पहले मुकाबले का विवरण
साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को कडी़ टक्कर दे कर गोल्ड अपने नाम किया। पूरे खेल में साइन का अनुभव उनके काफी काम आया। साइना ने सिंघु को अंकों की बढ़त हासिल ही नहीं करने दी। साइना ने पहले ही सिंघु को 8-4 से पीछे कर दिया फिर सिंघु ने वापसी की और सिंघु ने लगातार पांच अंक हासिल करके 18-20 स्कोर कर लिया। पर आखिर में साइना ने खेल में एक अंक से बाजी मार कर स्कोर 21-18 कर दिया और गेम अपने नाम कर लिया।

साइना की जीत का तीसरा सेट
साइना और सिंघु के बीच ये खेल काफी कांटे का रहा। साइना ने पहले तो स्कोर 20-20 से बराबर किया और फिर अनुभवी होने का फायदा उठाते हुए एक अंक हासिल करके खेल को पलट दिया और स्कोर 21-20 कर दिया। हालांकि बाद में सिंघु ने गजब की वापसी की और फिर से स्कोर 21-21 कर दिया। बाद में साइना सिंघु को संभलने का मौका तक नहीं दिया और लगातार दो अंक अपने नाम कर लिये। साइना ने इन आखिरी में ये दो अंक हासिल करके साइना ने गेम के साथ-साथ मेडल भी अपने नाम कर लिया और पीवी सिंघु को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पडा़।

CWG 2018 : तीन बच्चों की मां मैरीकॉम ने गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान
CWG 2018: टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीतकर मनिका बत्रा ने रचा इतिहास

 

Posted By: Vandana Sharma