मराठी फिल्‍म 'सैराट' की लीड एक्‍ट्रेस रिंकू राजगुरु एक बार फिर चर्चा में आ गईं। महाराष्ट्र में 7 मार्च से दसवीं की परीक्षा शुरू हो गई है। रिंकू राजगुरु भी इस बार 10 वीं की परीक्षा दे रही हैं। एग्‍जॉम सेंटर पर उनका फूलों से स्‍वागत भी किया गया।


15 साल की है रिंकूरिंकू राजगुरु अकलुज के जीजामाता कन्या स्कूल के सेंटर पर रिंकू परीक्षा देने पहुंचीं हैं। इस दौरान केंद्र की प्रमुख मंजुषा जैन ने फूल देकर उनका वेलकम किया। 'सैराट' फिल्म हिट होने के बाद रिंकू को स्कूल छोड़ना पड़ा था। दरअसल, फिल्म के बाद रिंकू जब स्कूल गईं तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस वजह से रिंकू ने स्कूल छोड़ दिया और फिर 17 नंबर का फॉर्म भर कर दसवीं की परीक्षा देने का फैसला किया था। बता दें कि 9वीं क्लास में रिंकू को 81 परसेंट मार्क्स मिले थे।फिल्म हिट होने से बदल गई दुनिया
महाराष्ट्र के सोलापुर डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली 15 साल की रिंकू के लिए फिल्म सैराट उनके लिए लाइफ चेंजिग साबित हुई थी। 'सैराट' फिल्म में रिंकू ने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया है जिसका नाम आर्ची है। इस फिल्म में एक्टिंग के लिए रिंकू को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस समसरोह में स्पेशल मेंशन सम्मान से नवाजा गया है। फिल्म के डायरेक्टर नागराज मुंजले ने एक झलक में ही रिंकू को पसंद किया और दस मिनट के ऑडीशन के बाद उन्हें फिल्म के लिए फाइनल कर लिया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari