आईजी ने गैर हाजिर दरोगा और सिपाही को सआदतगंज कोतवाली में आमद कराने का दिया आदेश


Lucknow: सआदतगंज कोतवाली पुलिस महकमे के लिए अघोषित काला पानी क्षेत्र बन गया है। आईजी आशुतोष पाण्डेय को जिन लोगों को सजा देनी हो रही है उन्हें सआदतगंज भेजा जा रहा है। अब तक आधा दर्जन सब इंस्पेक्टर का तबादला सआदतगंज थाने में किया जा चुका है।
गैर हाजिर दरोगा और सिपाही को सआदतगंज कोतवाली में आमद कराने को कहा गया है। आईजी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि राजधानी के सभी थानों पर एक सर्कुलर के जरिये मैसेज भेजा गया है कि जो भी सिपाही और दरोगा थाने से बिना बताये गैर हाजिर रहता है या फिर स्वीकृत छुट्टी से अधिक टाइम बाद आमद कराता है तो उसे थाने पर आमद ना करा कर सीधे सआदतगंज थाने में आमद करायी जाय.
इतना ही नहीं आईजी ने एक थाने से दूसरे थाने पर ट्रांसफर करने के एसपी सिटी के पावर को भी कम कर दिया है। डीआईजी ने एएसपी सिटी वेस्ट से कहा है कि वह सआदतगंज थाने से किसी भी सिपाही या दरोगा को अपने क्षेत्र के दूसरे थानों पर नहीं भेज सकता। जबकि दूसरे थानों से सआदतगंज भेजा जा सकता है.
खराब कोतवाली में से एक है सआदतगंज
सआदतगंज कोतवाली अति संवेदनशील कोतवाली में से एक है। इस क्षेत्र में कई बार सांप्रदायिक हिंसा के बाद क$फ्र्यू लगाया जा चुका है। इसके अलावा इस एरिया में बिजली और पानी की भी समस्या से यहां के लोगों को दो चार होना पड़ता है। इसलिए कोई भी इस थाने पर नहीं रहना चाहता, लेकिन डीआईजी की मंशा कुछ और ही है। उनकी नाराजगी का जो शिकार हो रहा है उसे सीधे सआदतगंज कोतवाली में आमद करायी जा रही है।
हजरतगंज थाने से भी नहीं हटेंगे सिपाही और दरोगा
आईजी आशुतोष पाण्डेय ने एएसपी ईस्ट को भी आर्डर दिया है कि वह हजरतगंज कोतवाली से किसी को नहीं हटायेंगे बल्कि किसी को दूसरे थानों से हजरतगंज भेजना है तो वह कर सकते हैं। वीआईपी थाना होने के कारण यहां भी हर दरोगा या सिपाही ड्यूटी करने से घबराता है.  हाल ही में थानों से हटाकर हजरतगंज कोतवाली भेजे गये कुछ दरोगा और सिपाही छुट्टी लेकर चले गये थे.
यह निकले पॉवर फुल
आईजी के इस आदेश को यहीं के एक दरोगा ने ठेंगा दिखा दिया। हुसैनगंज चौकी से हटाये गये राधेश्याम सिंह को हजरतगंज कोतवाली में नयी तैनाती दी गयी। लेकिन कुछ ही दिन में एएसपी ईस्ट राजेश कुमार ने उन्हें लोको चौकी का चार्ज दे दिया। यानी आईजी साहब का आदेश यहां बेअसर रहा.

आईजी/एसएसपी ने इस तरह का एक आदेश दिया है जिसमें हजरतगंज कोतवाली से किसी को ना हटाने की बात कही गयी है। जहां हजरतगंज थाने के एसआई राधे श्याम को चौकी इंचार्ज लोको बनाने की बात है तो उन्हें हजरतगंज वापस करने का आदेश दिया जा चुका है.
राजेश कुमार
एएसपी सिटी ईस्ट

चौकी इंचार्ज लोको को हटाये जाने का कोई आदेश नहीं मिला है। वर्तमान समय में लोको के चौकी इंचार्ज राधेश्याम सिंह हैं। जिनको कुछ दिन पहले हजरतगंज से भेजा गया है।
आरपी यादव
इंस्पेक्टर, हुसैनगंज

हजरतगंज और सआदतगंज कोतवाली से किसी भी दरोगा और सिपाही को हटाने का पावर फिलहाल एसपी ईस्ट और एसपी वेस्ट को दिया गया है। गैर हाजिर सिपाही और दरोगा को भी सआदतगंज कोतवाली में आमद कराने को कहा गया है। चौकी इंचार्ज लोको राधेश्याम की पोस्टिंग गलत की गयी थी। राधेश्याम को हटाने का आदेश दिया जा चुका है।
आशुतोष पाण्डेय
आईजी/एसएसपी
लखनऊ

Reported By : Yasir Raza

Posted By: Inextlive