RANCHI : नक्सली समस्या का समाधान बातचीत से ही संभव होगा। मैं इसके लिए प्रयास कर रहा हूं। यह कहना है झारखंड के प्रभारी चीफ सेक्रेटरी सजल चक्रवर्ती का। तीन दिनों तक सारंडा के सुदूर ग्रामीण इलाकों से कैंप करके लौटे चीफ सेक्रेटरी का कहना है कि वहां पर कहीं पर भी न तो प्रशासन और न ही विकास दिखता है। हालांकि सीआरपीएफ जरूर वहां पर काम कर रही है। बीडीओ और सीओ सुरक्षा को लेकर जो बहाना बनाते हैं, वह नहीं चलेगा। उन्हें काम करना होगा। उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। यह पूछने पर कि आप जो काम कर रहे है, क्या उसकी जानकारी सीएम को है, इस पर सीएस का कहना है कि वह सारा काम सीएम हेमंत सोरेन की जानकारी में ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने प्रशासन को पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया है। ऐसे में हम अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। जहां भी गड़बड़ी है, उसे ठीक करने का काम कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive